11 फरवरी दैनिक राशिफल Rashifal Today 2020 in Hindi
Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope 11 फरवरी 2020 राशिफल – हम आपको 11 फरवरी 2020 का राशिफल बताने जा रहे है.
मेष राशि Aries Daily Rashifal –
मेष राशि – आज आपको अपनी योग्यता दिखाने के कई मौके मिल सकते हैं। आप अपनी जीवनशैली में कुछ अच्छे बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे ǀ कुछ विशेष लोगों के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा। सिंगल जातको को लव प्रपोजल मिलने की संभावना है. सेहत के प्रति सतर्क रहे।
टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.
आज आपका भाग्य – 3.5/5
वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –
वृषभ राशि – आज आप अपनी नौकरी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। जिससे आपको सराहना मिलेगी। आज दोस्तों से मिलना और समय बिताना आपकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यरत जातको को इस समय अच्छे परिणामो की प्राप्ति होगी. आज घर परिवार में शांति का माहौल रहेगा
टिप ऑफ़ द डे – गुस्से पर नियंत्रण रखें.
आज आपका भाग्य – 5/5
मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –
मिथुन राशि – आप आज ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपके आकर्षण और कुशलता से घर-ऑफिस में सब आपसे प्रभावित होंगे ǀ नौकरी के लिए आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। अपने दोस्तों या फिर किसी ख़ास के साथ बाहर घुमने का प्लान बना सकते हैǀ
टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.
आज आपका भाग्य – 3/5
कर्क राशि Cancer Today Horoscope –
कर्क राशि – आपके मनचाहे काम पूरे होंगे। आज आपको लाभ होने के योग है. पारिवारिक माहौल काफी बढ़िया रहेगा. और पारिवारिक सदस्यों के साथ आज आपका सकारात्मक रुख़ रहेगा. पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. निवेश-योजनाएं सोच समझकर करने से फायदा होगा.
टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.
आज आपका भाग्य – 4.6/5
सिंह राशि Leo Today Horoscope –
सिंह राशि – सेहत दुरुस्त रहने के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करेंगे। नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है अथवा आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। लव कपल्स साथ में कहीं घूमने का मन बना सकते है. रिश्तों में ताजगी लाने के लिए आप कुछ नया कर सकते है।
टिप ऑफ़ द डे – खुद के लिए भी समय निकाले..
आज आपका भाग्य – 5/5
कन्या राशि Virgo Rashifal Today –
कन्या राशि –कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ कर्मियों से सपोर्ट मिलेगा। नई जॉब मिलने की प्रबल संभावना बन रही है। पार्टनर के साथ आज आप रुमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। व्यापार में मुनाफ़ा होगा। आज आप अपने भविष्य के लिए आर्थिक योजनाएं तैयार करेंगे।
टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.
आज आपका भाग्य – 4/5
तुला राशि Libra Today Horoscope –
तुला राशि – रिश्तों के मामले में आज किस्मत आपका साथ देगी. व्यवसाय में धन के साथ प्रतिष्ठा और ख्याति मिलेगी. प्रेम सम्बन्धो में अनुकूल परिस्थितयां रहेगी पार्टनर से आप अपनी दिल की बातें शेयर कर पाएंगे.सेहत आज अच्छी रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूरी बनाये.
आज आपका भाग्य – 3.5/5
वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –
वृश्चिक राशि – किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। लव लाइफ काफी बढ़िया रहेगी और लव मेट साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे. धन संबंधी मामलों में परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
टिप ऑफ़ द डे – आगे बढ़ने का प्रयास करें.
आज आपका भाग्य – 5/5
धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –
धनु राशि – इस समय भाग्य आपका अच्छा साथ देगा, जिससे आप जिस भी क्षेत्र में प्रयासरत होंगे उस क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी। लव लाइफ में आपको नए मौके मिलने वाले हैं. मेडिटेशन से मन में शांति बनी रहेगी साथ ही शारीरिक स्वास्थ भी उत्तम रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – आय व्यय पर संतुलन बनाये रखे.
आज आपका भाग्य – 4/5
मकर राशि Capricorn Today Horoscope –
मकर राशि – उपलब्धियों और रचनात्मकता के लिए भी यह समय बेहतरीन है। वित्तीय मामलों में आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए दिन काफी शुभ रहेगा। सेहत आज उत्तम रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें.
आज आपका भाग्य – 4.8/5
कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –
कुम्भ राशि – आज का दिन आपके लिए समय अपनी योग्यता और कुशलता से मनचाहे परिणाम पाने का है। परिस्थितियां आज आपके पक्ष में होंगी किन्तु लापरवाही न करें. सहकर्मियों का भी आज आपको पूरा सहयोग मिलेगा. इस समय अपनी सेहत पर ध्यान दे.
टिप ऑफ़ द डे – आर्थिक निवेश सोच – समझकर करें.
आज आपका भाग्य – 5/5
मीन राशि Pieces Today Horoscope –
मीन राशि – कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितयां रहेगी. नौकरी में प्रमोशन की सौगात मिल सकती है। इस समय अपने कार्य को समय पर पूर्ण करें। प्रेम का सच्चा अहसास इस समय आप करेंगे। आपको भरपूर आर्थिक लाभ मिलने के प्रबल योग दिखाई दे रहे हैं।
टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.