1 अक्टूबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope

1 अक्टूबर दैनिक राशिफल Rashifal Today 2019 in Hindi

1 अक्टूबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal – हम आपको 1 अक्टूबर 2019 का राशिफल बताने जा रहे है.

मेष राशि Aries Daily Rashifal –

मेष राशि – आज कार्यों में उन्नति के योग है. इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से आपको तरक्‍की मिलने की संभावना है.  पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा व दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.

आज आपका भाग्य – 3.8/5 

वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –

वृष राशि –छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल हो सकती है. परिवार की तरफ से कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. घर में सुख – शांति व आनंद का माहौल रहेगा. सेहत इस दौरान उत्तम रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – आय व्यय पर संतुलन बनाये रखे..

आज आपका भाग्य – 5/5 

 Know Today Horoscope in English      

मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –

मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए मेहनत करने का है. हालाँकि कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलने से आत्मबल में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. धन की प्राप्ति के संकेत है. सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें.

टिप ऑफ़ द डे – गुस्से पर नियंत्रण रखें.

आज आपका भाग्य – 4.5/5 

कर्क राशि Cancer Today Horoscope –

कर्क राशि करियर की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है. आज आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। और साथ ही कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। सेहत आज अच्छी रहेगी हालाँकि अपने खान – पान पर विशेष ध्यान दे.

टिप ऑफ़ द डे – खुद के लिए भी समय निकाले.

आज आपका भाग्य – 4/5 

सिंह राशि Leo Today Horoscope –

सिंह राशि – आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. नौकरी में उच्च पद की संभावना है. अतिरिक्त आय के नए साधन प्राप्त होंगे. परिवारजनों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य में मदद मिल सकती है. भाई-बहनों से लाभ प्राप्त होगा.

टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.

आज आपका भाग्य – 3.8/5 

कन्या राशि Virgo Rashifal Today –

कन्या राशिआज आप आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भी भरे रहेंगे. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन और आय वृद्धि के योग बन रहे है. नए कार्यो में सफलता मिलने की अपार संभावना है. आज आपको स्वास्थ्य सुख प्राप्त होगा.

टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें.

आज आपका भाग्य – 3.6/5 

तुला राशि Libra Today Horoscope –

तुला राशिआज आप अपने कार्यों में अधिक व्यस्त रह सकते है. किये गए कार्य आज सफल होंगे. आज आपकी मुलाक़ात अपने किसी पुराने मित्र से हो सकती है.  घर में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन के योग है. कार्यरत जातको को कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियो का सहयोग प्राप्त होगा.

टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच समझकर ले.

आज आपका भाग्य – 5/5 

वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –

वृश्चिक राशि – कार्यक्षेत्र में उन्नति का दिन का दिन है। इसके अलावा नौकरीपेशा जातको को वरिष्ठ अधिकारयों का प्रोत्साहन मिलेगा. पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा. आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास कर सकते है.

टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.

आज आपका भाग्य – 4/5 

धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –

धनु राशि –आपका आज का दिन विशेष उत्साह भरा रहेगा.  नौकरी पेशा जातको को कार्यक्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति के योग है.  आज आपको महत्वपूर्ण, लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें.

टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूर रहे.

आज आपका भाग्य – 3.8/5 

मकर राशि Capricorn Today Horoscope  –

मकर राशि – आज आप ऊर्जा और आशा से भरे हैं. कार्यों में मन लगेगा. लव लाइफ के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया है. पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट का प्लान कर सकते है. सामाजिक मान – सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. सेहत आज सामान्य से बढ़िया रहेगी. 

टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूरी बनाये.

आज आपका भाग्य – 4.5/5 

कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –

कुम्भ राशि छात्रों के लिए भी आज का दिन मेहनत भरा हो सकता है हालाँकि कड़ी मेहनत के बाद छात्रों को काफी बढ़िया परिणाम मिलेंगे. शिक्षा तथा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे है. कोई लंबित कार्य आज पूरा हो सकता है.

टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.

आज आपका भाग्य – 5/5 

मीन राशि Pieces Today Horoscope  –

मीन राशि – कोई रूका हुआ विशेष कार्य आज पूरा हो सकता है. आज आपकी मुलाक़ात कुछ नए लोगो से हो सकती है जिसका साथ आपके लिए लाभकारी रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी हालाँकि धन खर्चे रहेंगे.

टिप ऑफ़ द डे – आर्थिक निवेश सोच – समझकर करें.

आज आपका भाग्य – 4/5 

error: