A Name Rashifal 2020 A नाम राशिफल 2020 A Name Horoscope 2020

A नाम वाले राशिफल 2020 A Name People Horoscope 2020

A Name Rashifal 2020 A नाम राशिफल 2020 A Name Horoscope 2020 A Name Rashifal 2020 – ज्योतिष अनुसार, किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर उसके आने वाले कल अथार्त भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. यही नहीं बल्कि व्यक्ति के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी अनुमान लगाया जाता है. आज हम आपको A अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोगो के स्वभाव और साल 2020 में A अक्षर से नाम वाले लोगो के लिए साल की बड़ी खुशखबरियाँ (A Name Rashifal 2020) बताने जा रहे है.

स्वभाव –

A अक्षर से नाम वाले लोग काफी दृढ़, प्रतिज्ञ और साहसी स्वभाव के होते हैं. इनके आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और ये सिर्फ अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं.ये काफी इंटेलिजेंट, स्मार्ट होते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी कमाल का होता है. ये व्यावहारिक सोच वाले व्यक्ति हैं इसलिए इनके अधिकतर निर्णय सही साबित होते हैं. ये लोग अपनी जिंदगी में हर जगह आगे रहने की इच्छा रखते हैं. इन्हे हर चीज जीवन में देर से या रूक-रूक कर मिलती है लेकिन जब इन नाम के लोगों को सफलता मिलती है तो वो सफलता की चरम सीमा होती है। जब ये किसी काम को करने की ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही रहते है. प्यार में ये सीरियस रिलेशनशिप पसंद होती हैं और जिससे भी प्यार करते है उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं. प्यार में दिखावा इन्हे बिलकुल भी पसंद नहीं होता . ये आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और लाइमलाइट में भी रहते हैं। रिश्तों को लेकर बहुत गंभीर A अक्षर से नाम वाले लोग अपने हर रिश्ते को बहुत अच्छे से निभाते है. 

बड़ी खुशखबरी –

A Name Rashifal 2020 साल 2020 नौकरी व्यवसाय के मामले में आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगा. नौकरी में आपको नई उपलब्धिया और व्यवसाय में कुछ नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते है.

कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स के साथ को-ऑपरेटिव नेचर रखेंगे और  बॉस या सीनियर से भी आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे.

करियर में  भाग्य आपको उस दिशा में आगे लेकर जायेगा जहा आपकी अच्छी उन्नति के योग है. वे लोग जो नौकरी बदलना चाहते है उन्हें भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी.

शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की काफी अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी. स्कूल, कॉलेज में आप अपने प्रदर्शन से प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने की सोच रहे छात्रों को भी बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति होगी.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित करेंगे. इस वर्ष छात्रों को अपने टीचर और सीनियर्स का भी पूरा साथ मिलेगा.

A अक्षर से नाम वाले लोगो की आर्थिक स्थिति पूरे साल ही बढ़िया रहने के संकेत है. यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना बन रही है। इस वर्ष आपकी वित्तीय स्थिति पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छी रहेगी. लेकिन इस वर्ष पैसों के लेन – देन में भी सावधानी बरतने होगी.

A अक्षर से शुरू लोगो की लव लाइफ की बात करें तो यह साल न सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा होगा, बल्कि सिंगल्स के लिए भी बेहतरीन रहने वाला साबित होगा। क्योक सिंगल जातको को इस वर्ष  प्यार करने वाला मिल सकता है और यदि आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे.

इस वर्ष आपकी सेहत पूरे साल दुरुस्त रहेगी. यदि आपको सेहत से जुडी कोई पुरानी परेशानी चल रही है. तो उससे भी आपको इस साल निजात मिल सकता है. आप अपनी सेहत पर भी इस वर्ष ध्यान देंगे.

error: