सूर्यग्रहण 2025 सूतक काल समय Sun Eclipse 2025 Date Time
ज्योतिष अनुसार ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण जल्द ही लगने वाला है. यह सूर्यग्रहण आश्विन माह की अमावस्या को लगेगा. इसी दिन सर्वपित्र अमावस्या होगी और अगले दिन से आश्विन नवरात्री का पर्व शुरू होगा. आइये जानते है साल 2025 का दूसरा सूर्यग्रहण कितने बजे शुरू और कब समाप्त होगा, सूतक का समय, ग्रहण किन-किन देशो में दिखाई देगा और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानिया क्या है|
सूर्यग्रहण कब, कितने बजे लगेगा Suryagrahan Kab Lagega
- साल 2025 का दूसरा सूर्यग्रहण 21 सितम्बर को आश्विन मास की अमवस्या पर लगेगा|
- भारतीय समयनुसार ग्रहण रात 10:59 मिनट से शुरू होगा और देर रात 03:23 मिनट तक रहेगा।
सूर्यग्रहण के सूतक का समय Surya Grahan Time
सूर्यग्रहण का सूतक काल करीब 12 घंटे पहले शुरू होता है. 21 सितम्बर को लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं रहेगा.
सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2025
ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिजी, अटलांटिका महासागर न्यूजीलैंड में दिखाई देगा|
सूर्यग्रहण से सम्बंधित सावधानियां Solar Eclipse
- शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य की ऊर्जा प्रभावित होती है ऐसे में इस समय सूर्य के मूल मंत्र का जप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- ग्रहण के दौरान भोजन करना, तेल लगाना, वर्जित होता है.
- ग्रहण समाप्त होने पर स्नान कर ब्राह्मण को दान देने का विधान है.
- ग्रहण काल में मंदिर या फिर देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
- सूर्यग्रहण के दौरान तुलसी में जल नहीं देना चाहिए.
- ग्रहण लगने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखने चाहिए.