छठ पूजा 2024 पूजा विधि Chhath Pujan Vidhi
Chhath Puja 2024 Kab Se Kab Tak शास्त्रों में छठ पूजा का खास महत्व माना जाता है. पंचांग के अनुसार छठ पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सूर्यदेव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा की जाती है. इसे सूर्य षष्ठी भी कहते है। यह पर्व पूरे 4 दिनों का होता है. यह त्यौहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक मनाया जाता है. आइये जानते है साल 2024 में छठ पर्व कब शुरू और कब समाप्त होगा, छठ पर्व की मुख्य तिथियां, शुभ मुहूर्त, सुबह – शाम अर्घ्य देने का समय और पूजा विधि क्या है|
छठ पर्व कब शुरू कब समाप्त Chhath Puja 2024
छठ पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी 4 दिन तक चलता है साल 2024 में छठ पर्व 5 नवंबर से लेकर 8 नवम्बर तक चलेगा|
छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त 2024 Chhath Puja Tithi Shubh Muhurat
- साल 2024 में छठ पर्व 7 नवम्बर गुरूवार को मनाया जाएगा|
- षष्ठी तिथि प्रारम्भ – 7 नवम्बर प्रातःकाल 12:41 मिनट पर|
- षष्ठी तिथि समाप्त – 8 नवम्बर प्रातःकाल 12:34 मिनट पर|
- नहाय खाय तिथि – 5 नवंबर |
- खरना तिथि – 6 नवंबर |
- संध्या अर्घ्य – 7 नवंबर शाम 05:32 मिनट |
- उगते सूर्य को अर्घ्य और पारण – 8 नवंबर प्रातःकाल 06:38 मिनट |
छठ पर्व पूजा विधि Chhath Puja 2024
छठ पूजा की शुरुवात नहाय-खाय से की जाती है इस दिन सुबह घर की साफ़ सफाई कर स्नान के बाद साफ़ कपड़े पहनकर सात्विक भोजन बनाना चाहिए. अगले दिन खरना होता है. इस दिन शाम को खीर बनाकर पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण करना चाहिए. छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बांस की टोकरी का इस्तेमाल किया जाता है. इस टोकरी में फल, फूल, सिंदूर, ठेकुआ, मालपुआ और अन्य व्यंजन रखे जाते हैं. चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण कर व्रत का समापन होता है.