5 खास व्रत जिनसे पति पत्नी के बीच बढ़ता है प्यार 5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife

5 कारगर व्रत जो बढाए पति पत्नी के रिश्ते में प्यार 5 Most Effective Fasts for Husband Wife

5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife किसी भी वैवाहिक रिश्ते को मजबूत बनाये रखने के लिए जरूरी है, पति-पत्नी के बीच का प्रेम और विश्वास। अगर रिश्ते में ये दोनों चीजे है तो पति-पत्नी पूरा जीवन ख़ुशी ख़ुशी साथ बिता सकते है और जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को मुस्करा कर हल करते हुए आगे बढ़ते है. लेकिन कभी-कभी समय के साथ रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है, जिससे दांपत्य जीवन में दूरियां आ जाती हैं। शास्त्रों में कुछ ऐसे व्रत बताए गए हैं, जिनके प्रभाव से दांपत्य जीवन प्रेम व सौभाग्य से भर जाता है इन व्रतों के करने से न केवल पति-पत्नी के बीच आपसी रिश्ता मजबूत होता हैं बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है। तो आइए जानते हैं इन प्रभावशाली व्रतों के बारे में|

वैभव लक्ष्मी व्रत

5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife वैभव लक्ष्मी व्रत शुक्रवार के दिन किया जाता है वैसे तो वैभव लक्ष्मी का व्रत धन प्राप्ति और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार अगर पति-पत्नी दोनों एक साथ इस व्रत को करे तो उनका रिश्ता और अधिक मजबूत बनता है माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से उनके जीवन में समृद्धि आती है। इस व्रत के प्रभाव से पति पत्नी के रिश्ते प्यार तो बढ़ता ही है साथ ही माता लक्ष्मी की भी सदैव उन पर कृपा बनी रहती है।

मंगला गौरी व्रत

5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife जिस तरह सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित होते हैं, उसी तरह सावन के मंगलवार माता पार्वती को बहुत प्रिय हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार अगर पति-पत्नी एक साथ मंगला गौरी का व्रत करे तो माता पार्वती की कृपा से उनको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही मंगल योग के कारण जिनकी शादी विवाह में रूकावटे आ रही है उनके लिए भी मंगला गौरी व्रत बहुत फलदायी होता है।

अशून्य शयन व्रत

5 Fasts Increases Love Respect between Husband Wife अशून्य शयन व्रत चतुर्मास की द्वितीया तिथि से शुरू होकर कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि तक चलता है। यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए खास माना जाता है। इस व्रत में माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है और इस व्रत को पति-पत्नी दोनों एक साथ रख सकते हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन सुखद होता है।

करवा चौथ

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागन महिलाओ द्वारा करवा चौथ व्रत रखा जाता है। यह व्रत भी पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए सारा दिन निर्जल रहते हुए पूरा करती है शास्त्रों के अनुसार इस दिन पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रख सकते हैं। यह व्रत रखने से दोनों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है और प्रेम का यह रिश्ता अटूट बन जाता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

वट सावित्री व्रत

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को रखा जाने वाला वट सावित्री व्रत बहुत प्रभावशाली माना जाता है.  इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत रखती है जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अगर वैवाहिक जीवन में किसी तरह की समस्या है तो पति-पत्नी एक साथ इस व्रत को कर सकते हैं, ऐसा करने से उनके बीच की दूरिया कम होने लगती है क्योंकि इस व्रत में बरगद के वृक्ष की पूजा की जाती है और बरगद के वृक्ष में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। इनकी पूजा से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.

error: