थ शब्द से संबंधित सपनो का अर्थ

थ शब्द से संबंधित सपनो का अर्थ

tha se sapneयदि व्यक्ति सपने में होने वाली घटनाओं को भली भांति समझ ले तो वो व्यर्थ की चिंताओं और परेशानियों से बच सकता है और यदि व्यक्ति को सपने में अच्छी घटनाओं की अनुभूति हुई है व्यक्ति सपनो की उन घटनाओं से लाभान्वित भी हो सकता है। जब हम निद्रावस्था में होते है तब हमारा खुद पर नियंत्रण नहीं होता।

सोते वक्‍त आप कुछ न कुछ सपने में जरूर देखते है। प्रत्येक सपने का हमारे जीवन में बहुत महत्‍व है। ज्‍योतिष विद्या के अनुसार व्‍यक्ति सपने में जो कुछ भी देखता है, उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है।

थप्पर खाना –  कार्य में सफलता

थप्पर मारना –  झगडे में फँसना

थक जाना –  कार्य में सफलता मिले

थर थर कंपना –   मान सम्मान बढे

थाली भरी देखना – अशुभ

थाली खाली देखना – सफलता मिले

थूकना –  मान सम्मान बढे

थैली भरी देखना – जमीन जायदाद में वृद्धि

थैली खाली देखना – जमीन जायदाद में झगडा हो

back

error: