28 अगस्त सोमवार दैनिक राशिफल Rashifal Today 2018 in Hindi
28 अगस्त 2018 राशिफल Aaj ka Rashifal – हम आपको 28 अगस्त 2018 सोमवार का राशिफल बताने जा रहे है. यहां हम आपको मेष से मीन राशि तक का दैनिक राशिफल बता रहे है तो आईये जानते है आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.
28 अगस्त 2018 राशिफल मेष राशि Aries Daily Rashifal –
मेष राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. स्नेहीजनों एवं मित्रों के सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. मित्रों से लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी हालाँकि धन अधिक खर्च होगा. सेहत बढ़िया रहेगी.
आज का राशिफल 2018 वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –
वृष राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा व्यतीत होगा. आज आप कुछ नए कार्यों का आयोजन कर सकते है. नौकरी कर रहे जातको के लिए आज का दिन बढ़िया है. सैलरी वृद्धि और प्रमोशन के योग बन रहे है.
आज का राशिफल 2018 मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –
मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए कई खुशखबरिया लेकर आ रहा है. नौकरी व अपना व्यवसाय कर रहे जातको के लिए भी आज का दिन अच्छा है। रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
आज का राशिफल 2018 कर्क राशि Cancer Today Horoscope –
कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. कार्यरत जातक आज अपनी बुद्धि और विवेक से कार्यक्षेत्र में कुछ नया कर सकते है जिससे वरिष्ठ अधिकारी आपके काम और आपके आइडियाज की प्रशंसा करेंगे. आर्थिक स्थिति भी आज बढ़िया रहने वाली है.
28 अगस्त 2018 राशिफल सिंह राशि Leo Rashifal Today –
सिंह राशि – आज आपका आरोग्य अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. पार्टनर से चल रहे विवाद समाप्त होंगे. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी. आज रुके हुए कार्यों में पूर्ति होगी. सेहत में सुधार होगा.
28 अगस्त 2018 राशिफल कन्या राशि Virgo Rashifal Today –
कन्या राशि – करियर की दृष्टि से आज का दिन बढ़िया है. घर में सुख -शांति का वातावरण रहेगा. निरंतर बन रहे कार्यों से मन भी प्रसन्न रहेगा। लव लाइफ बढ़िया रहेगी. पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट के योग बन रहे है. आज पैसों के लेन – देन में सावधानी बरतें.
28 अगस्त 2018 राशिफल तुला राशि Libra Today Horoscope –
तुला राशि – आज का दिन आपका सुखपूर्वक व्यतीत होगा. छात्र किसी नए कामों को सिखने में रुचि लेंगे.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंटन्स अपना पूरा फोकस पढ़ाई में रखे आपको सफलता अवश्य मिलेगी. सेहत पर ध्यान दे.
28 अगस्त 2018 राशिफल वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –
वृश्चिक राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ है. नए कार्यों के आयोजन में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. किसी पुराने मित्र से आज अचानक भेट हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी हालाँकि मौसम परिवर्तन हेतु सेहत का ध्यान रखें.
28 अगस्त 2018 राशिफल धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –
धनु राशि – लव लाइफ के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है. इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ कोई आर्थिक योजना बना सकते है जो सफल होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बढ़िया रहेगी. सेहतके मामले में ध्यान देने की जरूरत है.
राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
आज का राशिफल 2018 मकर राशि Capricorn Today Horoscope –
मकर राशि – अपना व्यवसाय कर रहे जातको के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. व्यापर से अच्छा धन प्राप्त होगा. पारिवारिक माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा, परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम देखने को मिलेगा. सेहत आज बढ़िया रहेगी.
आज का राशिफल 2018 कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –
कुम्भ राशि – मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते है. आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे है. करियर के मामले में भी आज का दिन बढ़िया रहेगा.
28 अगस्त 2018 राशिफल मीन राशि Pisces Today Horoscope –
मीन राशि – आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा. आर्थिक रूप से दिन भी लाभदायी है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिजनों के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे. अटका पैसा वापस मिल सकता है. साथ ही कर्जे से भी राहत मिलेगी. सेहत उत्तम रहेगी.