25 मार्च कन्या पूजन शुभ मुहूर्त Navratri 2018 kanya Puja Muhurat

25 मार्च कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है Shubh Muhurat for Kanya Pujan 2018

25 मार्च कन्या पूजन shubh muhurat 25 मार्च कन्या पूजन – नवरात्री का पर्व हिन्दुओं का धार्मिक पर्व है। यह पर्व  नौ दिनों तक मनाया जाता है जिसमे देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्री के अंतिम दिन श्रद्धा भाव  से कन्या पूजन किया जाता है. कई लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते है तो अधिकतर लोग नवमी के दिन.

परन्तु परिवार की रीति के अनुसार नवरात्र के किसी भी दिन कन्या पूजन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस वर्ष (25 मार्च कन्या पूजन) नवरात्रि में अष्टमी व नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है। जिस कारण दोनों तिथियों को लेकर शुभ मुहूर्त जानने में कंफ्यूजन है. आज हम आपको चैत्र नवरात्री 2018 में कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त बताने जा रहे है.

इसे भी पढ़ें  –

चैत्र नवऱात्री 2018 अष्टमी कब है – 25 मार्च 2018

चैत्र नवऱात्री 2018 नवमी तिथि कब है –  25 मार्च (रविवार)

नवरात्री 2018 कन्या पूजन तिथि – 24 मार्च से 25 मार्च 2018 तक

नवऱात्री 2018 अष्टमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त – 24 मार्च सुबह 10:15 के बाद

नवऱात्री 2018 नवमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त – 25 मार्च सुबह 8:15 के बाद

जानें क्या है 25 मार्च कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त Kanya Pujan Shubh Muhurat 2018 –

25 मार्च कन्या पूजन – चैत्र नवरात्रि का पर्व 18 मार्च रविवार से शुरू होकर 25 मार्च (रविवार) तक मनाया जाएगा. ज्योतिष अनुसार अष्टमी तिथि 24 मार्च सुबह 10:15 मिनट से शुरू होकर 25 मार्च सुबह 8:15 तक रहेगी.

25 मार्च कन्या पूजन – इसलिए जो भक्त अस्टमी में कन्या पूजन करते है या 24 तारीख को कन्या पूजन करने की सोच रहे है वे सुबह 10 बजे के बाद ही करें और वे भक्त जो नवमी में कन्या पूजन करते है वे नवमी पूजन 25 मार्च सुबह 8:15 मिनट के बाद कर सकते है.

error: