Money Line Astrology Signs of Wealth in Palmistry हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र

हथेली पर स्थित ये एक निशान बदल देगा आपकी किस्मत Money Line- Astrology Signs of Wealth-

Money Line Astrology Signs of WealthMoney Line Astrology Signs of Wealth- ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत अधिक महत्व बताया गया है. हथेली में कुछ रेखाओं को छोड़कर बाकी सभी रेखाओं में बदलाव होते रहते हैं हथेली में बनने वाले निशान शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देते हैं। कहते है की जब किसी के हाथ में शुभ निशान बनते हैं तो व्यक्ति को सफलता मिलती है उसकी परेशानियां काफी हद तक दूर हो जाती हैं। आज हम आपको ऐसे एक साइन के बारे में बताने जा रहे है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि अब आपका अच्छा समय आने वाला है तो आइये जानते है इस निशान के बारे में.

चतुष्कोण चार भुजाओं वाली एक चौकोर आकृति Money Line Astrology Signs of Wealth-

चतुष्कोण यानि की चार भुजाओं वाली एक चौकोर आकृति ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की चार रेखाओं से बनने वाली ये आकृति असमान, अलग-अलग लंबाई व चौड़ाई वाली हो सकती है। हथेली में रेखाएं और निशान बनते-बिगड़ते रहते हैं। जब किसी की हथेली के शुभ स्थानों पर चतुष्कोण बनता है तो व्यक्ति को भाग्य की ओर से ज्यादा लाभ मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

हथेली पर चतुष्कोण की उपस्थिति का फल Money Line Astrology Signs of Success-

Money Line Astrology Signs of Wealth- ज्योतिष अनुसार यदि किसी के हाथ की हथेली की कोई रेखा सही स्थिति में है और उस पर चतुष्कोण का साइन बन रहा है तब ऐसी स्थत्ति में यह उस रेखा से प्राप्त होने वाले शुभ परिणामों को बढ़ा देता है। और यदि रेखा टूटी हुई है तो यह उसके बुरे प्रभावों को भी कम करने वाला होता है।

इसे भी पढ़े- हथेली के ये 4 निशान बनाते है करोड़पति

शुक्र पर्वत को छोड़कर अन्य पर्वत पर चतुष्कोण Money Line Astrology Signs of Money-

Money Line Astrology Signs of Wealth- जब किसी व्यक्ति की हथेली में किसी भी रेखा के साथ या किसी भी पर्वत (शुक्र पर्वत को छोड़कर) पर चतुष्कोण बनता है तो कहा जाता है की उस रेखा या पर्वत के शुभ फल भी बढ़ जाते हैं। साथ ही ये निशान टूटी रेखाओं के दोष को भी कम करने में मदद करते है. हथेली में चतुष्कोण का निशान भाग्य का साथ दिलाने वाला साइन माना जाता है।

FAQ-

प्रश्न- हथेली पर चतुष्कोण का क्या मतलब है?

उत्तर- हथेली पर चतुष्कोण धनलाभ कराता है.

Question- What is the quadrangle on the palm?

Answer- The quadrangle on the palm makes money.

प्रश्न- हथेली पर चतुष्कोण क्या होता है?

उत्तर- हथेली पर चतुष्कोण चार भुजाओं वाला एक वर्ग का निशान होता है.

Question- How does a quadrangle be formed on the palm?

Answer- A square mark with four sides of quadrangle on the palm.

प्रश्न- हथेली में धनरेखा क्या बताती है?

उत्तर- हथेली की धनरेखा जीवन में धन की स्थति बताती है.

Question- What does Money Line say in the palm?

Answer- Money Line in hand reveals the position of wealth in life.

error: