Kitchen Vastu वास्तुअनुसार किचन की सही दिशा Kitchen Vastu Tips

Vastu Tips for Kitchen Home Care किचन से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

Kitchen VastuKitchen Vastu- आज के समय में वास्तुशास्त्र हमारे घर की समृद्धि और शांति के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है बहुत से लोग है जिनका वास्तुशास्त्र में बहुत अधिक विश्वास हैं और वे लोग किचन और घर से जुड़े वास्तु नियमों का पालन भी करते हैं। वास्तुशास्त्र विज्ञान पर आधारित होता है इसमें दिशाओं के अनुसार घर और घर में रखे सामान को किस स्थति में रखना शुभ होगा ये बताया जाता है.

वास्तुशास्त्र अनुसार किचन की सही दिशा Right Direction of Kitchen Vastu –

घर में किचन या रसोईघर सही दिशा में होना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र अनुसार घर में रसोईघर (Kitchen) दक्षिण पूर्वी कोना या आग्नेय कोण में होना चाहिए। अगर इन दिशाओं में किचन बनाना संभव ना हो तो आप रसोई को वायव्य कोण या उत्तर-पश्चिम कोण में भी बना सकते है. वास्तु अनुसार दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, और ईशान कोण किचन के लिए सही नहीं माने गए है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

रसोई में खाना पकाने की सही दिशा Right Cooking Place in Kitchen  Vastu-

किचन घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसीलिए वास्तुशास्त्र में इसकी एक सही दिशा बतायी गयी है किचन सही दिशा में होने के साथ ही किचन में खाना पकाने वाला चूल्हा या गैस बर्नर पूर्व दिशा में होना अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है की खाना पकाने वाले का मुँह पूर्व दिशा में होना काफी  शुभ माना जाता है.

रसोई में पानी और सिंक का स्थान Right Place of Sink in Kitchen According to Vastu-

वास्तु अनुसार कहा जाता है की किचन में सिंक और पानी का स्थान चूल्हे से दूर ही होना चाहिए क्योकि  आग और पानी को आपस में एक दूसरे का विरोधी माना गया है आग और पानी का साथ होना शुभ नहीं माना जाता है इससे परिवार के लोगो के बीच मदभेद की स्थित पैदा हो सकती है. किचन में बर्तन धोने की जगह किचन के उत्तरपूर्वी दिशा में होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े- किचन वास्तु टिप्स

बिजली से चलने वाली मशीने Right Direction Kitchen appliance According to Vastu-

लगभग सभी की रसोई में आजकल बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग होता ही है. ये उपकरण हमारे काम को बहुत ही आसान बना देते है. यदि किचन में बिजली से चलने वाले समान को सही दिशा में रखा जाय तो इसे काफी शुभ माना जाता है. वास्तुअनुसार यदि इन समान को सही स्थान पर न रखा जाए तो घर के सदस्यों की सेहत पर इसका असर पड़ता है. जैसे वास्तु अनुसार फ्रिज या रेफ्रीजरेटर को दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है. एक्सॉस्ट फैन रसोई की पूर्वी दीवार या दक्षिण पूर्वी कोने की दीवार में लगाना बेहतर होता है इसके अलावा  दूसरे उपकरणों को दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

FAQ

प्रश्न – वास्तुअनुसार किचन किस दिशा में होना चाहिए?

उत्तर- वास्तुअनुसार किचन दक्षिण पूर्वी कोने पर होना चाहिए.

Question – According to Vastu what is the direction of kitchen?

Answer- According to Vaastu the kitchen should be south eastern corner.

प्रश्न- रसोई में खाना पकाने की सही वास्तु दिशा कौन सी है?

उत्तर- रसोई में खाना पकाने की सही दिशा पूर्व दिशा होती है.

Question – What is the correct Vastu direction of cooking in the kitchen?

Answer- The right direction according to vastu of cooking in the kitchen is east direction.

प्रश्न- किचन में पानी का सही स्थान वास्तुअनुसार कहाँ पर होना चाहिए?

उत्तर- किचन में पानी का सही स्थान किचन वास्तु उत्तरपूर्वी दिशा में होना चाहिए.

Question – Where should correct location of water in the kitchen Vaastu?

Answer- The right place of water in kitchen northeast direction according to vastu.

प्रश्न- रसोईघर में फ्रिज या रेफ्रीजरेटर किस दिशा में रखना वास्तुअनुसार शुभ है ?

उत्तर- वास्तुअनुसार फ्रिज या रेफ्रीजरेटर को दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है.

Question- what direction of fridge or refrigerator in the kitchen?

 Answer- According to Vastu right place of refrigerator in kitchen is southwest direction.

error: