Index Finger Palm Reading astrology Tips हस्तरेखा भविष्य

ऐसी तर्जनी ऊँगली वाले होते है बहुत भाग्यशाली Lucky Point Finger in Palmistry-

Index Finger Palm Reading astrology Index Finger Palm Reading astrology अंगूठे और मध्यमा उंगली के बीच में जो उंगली होती है उसे तर्जनी उंगली कहते हैं तर्जनी ऊँगली को पॉइंट फिंगर भी कहा जाता है. तर्जनी उंगली के ठीक नीचे के स्थान को गुरू पर्वत के नाम से जाना जाता है.

गुरू पर्वत अर्थात गुरु का स्थान, तर्जनी उंगली को धन का स्थान भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में तर्जनी ऊँगली का बहुत अधिक महत्व बताया गया है तर्जनी ऊँगली की लंबाई और इसके झुकाव को देखकर व्यक्ति के भाग्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. आज हम आपको बताएँगे की हथेली की तर्जनी ऊँगली (Index Finger Palm Reading astrology) का किस तरह अध्ध्यन कर व्यक्ति के भाग्य के बारे में जाना जा सकता है. 

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जानें लव या अरैंज मैरिज

तर्जनी उंगली की लंबाई अगर मध्यमा से अधिक होना Index Finger is Taller than Ring Finger Index Finger Palm Reading Astrology- 

हस्तरेखा और ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगो की तर्जनी उंगली की लंबाई मध्यमा ऊँगली (Index Finger Palm Reading astrology) से अधिक होती है तो ऐसे व्यक्तियों को भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग स्वभाव से बहुत ही गंभीर दिखाई देते है. ये लोग अपने जीवन में अपनी मेहनत से उच्च पद को प्राप्त करते है। इनमें नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अधिक देखी गयी है. इस उंगली का लंबा होने पर व्यक्ति का गुरु प्रबल होता है।

तर्जनी उंगली का अनामिका उंगली के बराबर होना Index Finger are Equal to Ring Finger-

हस्तरेखा विज्ञान अनुसार जिन लोगो की तर्जनी उंगली अनामिका उंगली के बराबर होती है तो ऐसे लोग बहुत ही निष्ठावान होते हैं। ये लोग स्वाभाविक रूप से दूसरों की मदद को हमेशा ही आगे रहते है. ऐसे लोग अपने हर कार्य को बड़ी ही निपुणता के साथ करते है. अपनी कार्यकुशलता के कारण ये जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करते है.

तर्जनी उंगली का अनामिका से छोटा होना Index Finger is Short than Ring Finger-

जिन लोगो की तर्जनी उंगली अनामिका से छोटी होती ऐसे लोगो के बारे में कहा जाता है की ये मुश्किल हालातों में जल्दी घबरा जाते है लेकिन किसी भी प्रकार से अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते रहते हैं।

तर्जनी उंगली का झुकाव अंगूठे की ओर होना Index Finger Towards the Thumb-

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की जिन लोगो की हथेली में तर्जनी उंगली अंगूठे की ओर झुकी हुई होती है तो ऐसा इंसान बहुत ही ज्यादा महत्वाकांक्षी और दृढ़ इच्छा शक्ति वाला होता है. ऐसा व्यक्ति यदि किसी बात को करने की ठान तो तो उसे पूरा करके ही मानता है अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ये लोग जीवन में सफलता हासिल करते है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

तर्जनी उंगली का मध्यमा की ओर मुड़ा होना Index Finger Turns to Middle Finger-

जिन व्यक्तियों की तर्जनी ऊँगली मध्यमा की ओर मुड़ी हुई होती है तब कहा जाता है की ऐसे व्यक्ति किसी भी काम के प्रति निर्णय लेने में थोड़ा समय लेने वाले होते है. दूसरों के सही मार्गदर्शन में ये अच्छे कार्य करते है .

FAQ

प्रश्न- तर्जनी ऊँगली कौन सी होती है?

उत्तर- अंगूठे और मध्यमा उंगली के बीच की ऊँगली को तर्जनी उंगली कहते हैं।

Question- What is the index finger?

Answer- Finger between the thumb and middle finger is called the index finger.

प्रश्न-तर्जनी ऊँगली को और किन नामों से जाना जाता है?

उत्तर- तर्जनी ऊँगली को पॉइंट फिंगर और इंडेक्स फिंगर के नाम से भी जाना जाता है.

Question- What is the Different name of index finger?

Answer-The index finger is also known as Point Finger and Index Finger.

प्रश्न- तर्जनी ऊँगली किसके बारे में बताती है?

उत्तर- इंडेक्स फिंगर  व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताती है.

Question- What does the index finger tell about?

Answer- Index finger tells about the nature and future of a person.

प्रश्न- इंडेक्स फिंगर पर तिल का क्या मतलब है?

उत्तर-इंडेक्स फिंगर पर तिल बताता है की व्यक्ति कितना गुणवान है.

Question- What does the meaning of mole on index finger?

Answer- The mole on the index finger tells how much the quality of a person.

error: