इन 7 प्रोडक्ट से दे किचन को नया लुक kitchen appliances and products give your kitchen new look

मिनटों में दे किचन को नया लुक Kitchen Trendy Look Tips

Give Your Kitchen New Look – घर की महिलाओं का ज्यादातर समय अपने किचन को बेहतर तरीके से और उसकी साज-सज्जा में बीतता है।

माना जाता है की होम डेकॉर Give Your Kitchen New Look की चीजों को किचन में ना सजकर किचन से जुड़ी चीजों को ही किचन के डेकोरेशन में इस्तेमाल करना बेहतर होता है ये जरूरी नहीं की किचन की सजावट और साफ़ सफाई के लिए महंगे आइटम्स इस्तेमाल करना ज़रूरी है।

ऐसे दे अपने किचन को बेहतर लुक Give Your Kitchen New Look-

 Give Your Kitchen New Look

आज हम इस वीडियो में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जींस आप आसानी से अपने किचन Give Your Kitchen New Look को चमका सकते है.

एंटीक कप और प्यालों का इस्तेमाल Antic Cups and Soccer- 

Give Your Kitchen New Look किचन में विजिटर्स का ध्यान सबसे ज्यादा किचन वेयर्स पर होता है  जैसे कि कप, प्याले, सौसर और प्लेट्स आदि। आप अपने किचन को नया लुक देने के लिए सामान्य डिज़ाइन के बजाय इनकी कुछ स्ट्यालिश डिज़ाइन के किचन वेयर का यूज़ कर सकते है.

स्टोरेज कंटेनर्स या जार Storage Containers-

अपने किचन को बेहतर लुक देने के लिए ऐसे जार इस्तेमाल ना करें जो कि अन्य चीजों के साथ आते हैं। बल्कि अलग-अलग साइज और डिज़ाइन के जार का इस्तेमाल करने से किचन ज्यादा व्यस्थित लगता है.

एक थीम बनाकर चीजे खरीदे Theme Work-

अपने किचन को डेकोरेट Give Your Kitchen New Look करने के लिए एक थीम बनाकर काम करे हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय उस थीम और कलर के अनुसार चीजें खरीदें। ये किचन को चमकाने का या एक रचनात्मक तरीका है.

शो पीस का यूज़ करे Show Peace-

किचन को कभी भी आर्ट गैलरी बनाने की कोशिश ना करे महंगी चीजों से किचन को सजाने से अच्छा है की आप एक फूलदान किचन में रखे इससे आपको फ्रेशनेस का एहसास होने के साथ ये आपके किचन को कूल लुक भी देगा.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

दीवारों का कलर का चयन wall color

किचन की दीवारों को लाइट कलर से पेण्ट करवाए ये आकर्षक लगने के साथ ही किचन में अधिक स्पेस का एहसास भी करवाता है. यदि आपको लगता है कि लाइट कलर से दीवारें जल्दी गंदी हो रही हैं तो वाशेबल पेंट इस्तेमाल करें।

फर्नीचर और अलमारियाँ furniture and Elmira

जब भी आप किचन का फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदे खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूर कर ले. आपके किचन को जो सूट करे और साथ ही स्पेस भी अच्छा हो वो ही फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदें। ये किचन को चमकाने का एक क्रिएटिव आइडिया है।

डिज़ाइनर डिनर सेट्स dinner set

डिनर सेट्स आपके किचन Give Your Kitchen New Look को सजाने में बहुत उपयोगी चीज है इसीलिए डिज़ाइनर डिनर सेट्स और ब्रांडेड कंपनियों के सेट इस्तेमाल करें।

FAQ –

प्रश्न – किचन को सजाने के तरीके ?
उत्तर – एक साइज के और डिजाइन के जार के बदले अलग-अलग साइज और डिज़ाइन के जार का इस्तेमाल करें यह किचन को सजाने का एक बेहतर उपाय है।

प्रश्न -कैसे बनाये अपने किचन को मॉडुलर ?
उत्तर – मॉडुलर किचन के लिए दीवारों का कलर स्कीम व्हाइट या लाइट कलर का होना चाहिए।

प्रश्न – छोटी रसोई को कैसे करें मैनेज?
उत्तर – रसोई घर में सभी चीजें अपनी व्यवस्थित जगह पर होनी बहुत जरुरी होती हैं।

प्रश्न – कैसे दे किचन को एक बेहतर लुक?
उत्तर – अपने किचन को डेकोरेट करने के लिए एक थीम बनाकर काम करे हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय उस थीम और कलर के अनुसार चीजें खरीदें। ये किचन को एक नया लुक देगा।

प्रश्न – छोटी रसोई को कैसे दे डिजाइनर लुक?
उत्तर – महंगी चीजों से किचन को सजाने से अच्छा है की आप एक फूलदान किचन में रखे इससे आपको फ्रेशनेस का एहसास होने के साथ ये आपके किचन को कूल लुक भी देगा.

Question: What is the most popular color to paint a kitchen?
Answer: White, yellow, red, green, blue and gray are all popular paint colors, both for walls and as accents.

Question: How to decorate kitchen?
Answer:You can try this way- Update hardware, Use lighter colors, Replace cabinet doors,Change lighting,Add window treatments, Style your breakfast nook.

Question – How can manage small kitchen?
Answer: All things in the kitchen are very important in their systematic place.

error: