वृश्चिक राशि आर्थिक, शिक्षा, प्रेम भविष्यफल 2016 rashifal in hindi

वृश्चिक का आर्थिक, प्रेम, शिक्षा और कारोबार राशिफल

scorpio horoscope upcharnuskhe comवृश्चिक राशि जातक नौकरी व कार्यस्थल भविष्य – इस साल नौकरी वालो को अपनी मनपसंद नौकरीके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है आप जिस नोकरी मे है उसी में कुछ समय तक लगन से काम करे पदोन्नति की संभावना है, सलके अंत तक आपको नौकरी क्षेत्र में अच्छे समाचार मिलेंगे, आपकी कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी, नौकरी ढूड़ने वालो के लिए बढ़िया खबर है, मीडिया या कंप्यूटर के क्षेत्र में आप अपनी किश्मत लोहा आजमा सकते है,

सफल जरूर होंगे, अगर आप किसी पड़ के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो मीठा कहकर जाये सफलता आपके कदम चूमेगी।

वृश्चिक राशि जातक शिक्षा क्षेत्र भविष्य – यह साल छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा है, कड़ी मेहनत करने की जरुरत है, सफल परिणाम मिलेंगे, अगर आप अपने करियर को चुनने की सीढ़ी में खड़े है तो दोस्तों की बातो में न आकर अपने घर में बड़े, आपके घर में टीचर है या वरिष्ठ लोग है उनसे सलाह ले तब कदम उठाये, आपके सुनहरे सपनो की उड़न आपके सही फैसले पे निर्भर करती है, आपके अच्छे सफलता के योग है।

वृश्चिक राशि जातक प्रेम सम्बन्ध भविष्य – यह साल प्यार के संदर्भ में प्रारम्भ में तो बेहतर रहेगा लेकिन साल के अंत में थोड़ा मनमुटाव रहेगा, अपने रिश्ते को थोड़ा समय दे समय के साथ बाटे अपने आप स्पष्ट होती चले जाएगी, आपका शादी का विचार बन सकता है जिसमे माँ-पिता की मर्जी भी शामिल रहेगी, जिस लोगो की सदिकि बात चल रही है उनको अच्छा जीवनसाथी मिलेगा, जल्दबाजी मे कोई भी फैसला लेने से बचे, अच्छा हो या बुरा दोनों में पहले सोचे तब बोले भी व निर्णय भी ले।

वृश्चिक राशि जातक कारोबार भविष्य – इस साल आप अपना कारोबार स्थानांतरित कर सकते है,

जो आपके लिए फायदेमंद होगा, अपने काम के साथ कोई नया रोजगार भी शुरू कर सकते है जिसमे आपको अपने मित्रो का सहयोग मिलेगा, कारोबार के लिए यह साल बहुत ही अच्छा बीतने वाला है।

321

error: