2 मार्च 2018 होली इन 3 राशियों के लिए शुभ Holi 2018 Date and Time

होली 2018 जानें किन राशियों के लिए है शुभ Holi 2018

2 मार्च 2018 होली2 मार्च 2018 होली – साल 2018 में मार्च माह की शुरूआत में ही होली का पर्व है. ज्योतिष के अनुसार होली का यह त्यौहार 3 राशियों के लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है. माना जा रहा है कि इस होली पर  51 सालों बाद महासंयोग बन रहा है जो तीन राशियों पर कुबेर का खजाना लुटाने वाला है.

वास्तु अनुसार 2 मार्च 2018 होली के दिन 3 राशियों को शुभ परिणाम मिलने जा रहे है. अतः यह महासंयोग इन 3 राशियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है.  आज हम आपको उन 3 राशियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके लिए होली का ये पर्व बेहद ही शुभ रहेगा.

2 मार्च 2018 होली इन 3 राशियों के लिए है खास 2018 Holi Astrology –

कर्क राशि Cancer –

इन 3 राशियों में सबसे पहली राशि कर्क राशि है. कर्क राशि के जातको के लिए ये होली अपार खुशियाँ लेकर आने वाली है. इस सप्ताह आपको कई शुभ समाचार मिलेंगे. 51 साल बाद बना ये महासंयोग इस राशियों के जातको पर कुबेर का खजाना लुटाने वाला है. इस हफ्ते आपके सभी बिगड़े कार्य बनने लगेंगे और व्यवसाय में भी अपार मुनाफा प्राप्त होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है उन्हें भी इस दौरान पदोनति और सैलरी में वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है.

मिथुन राशि Gemini –

मिथुन राशि के जातको के लिए होली का पर्व बहुत ही शुभ संयोग लेकर आ रहा है. 51 साल बाद बन रहे महासंयोग से मिथुन राशि के लोगों को मनचाहे परिणाम मिलने वाले है. इस दौरान आपके सभी रुके हुए फाइनेंसियल कार्य पूर्ण होंगे इसके साथ ही  आपकी मुलाकात कुछ खास लोगो से भी सकती है. जो आपको हर मायने में लाभ पहुचायेंगे. इस दौरान आपको पैसों से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं रहने वाली.

इसे भी पढ़ें  –

वृश्चिक राशि Scorpio –

51 साल बाद होली के पर्व पर बन रहा महासंयोग वृश्चिक राशि के लोगो के लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है. इस होली में यदि आप  विधिवत माता होलिका की पूजा करें तो आपकी सभी इच्छाएं अवश्य ही पूर्ण होंगी. और साथ ही आपके सभी रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. यह होली का पर्व हर वर्ष की अपेक्षा आपके लिए धन की बरसात करने वाला साबित रहेगा.

F.A.Q-

प्रश्न – 2018 में होली कब है?

उत्तर – 2018 में होली 2 मार्च शुक्रवार के दिन है.

प्रश्न – होली पूजा का महत्व क्या है?

उत्तर – अपने घर में समृद्धि, सुख-शांति, समृद्धि व संतान प्राप्ति आदि के लिये प्रत्येक महिला इस दिन पूजा करती हैं। एक महीने पूर्व ही होलिका के दहन की तैयारियां की जाती है. फिर होली के दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।

प्रश्न – होलिका दहन 2018 का शुभ मुहूर्त क्या है?

उत्तर – होली पर्व के एक दिन पहले शाम को होलिका दहन किया जाता है. साल 2018 में होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6 बजकर 26 मिनट से 8 बजकर 55 मिनट तक है.

Prashn – Holika Dahan 2018 shubh muhurt kya hai?

Uttar – Holika Dahan 2018 ka shubh muhurat :- 1 march ki sham 6:26 se 8:55 tak.

Prashn – 2018 me holi kab hai?

Uttar – 2018 me holi 2 march 2018 Friday ke din hai.

error: