18 April अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त व पूजा विधि 2018 Akshaya Tritya

जानें कब है अक्षय तृतीया का महापर्व Akshaya Tritya Festival 2018

18 April अक्षय तृतीया akshay tritiya festival 201818 April अक्षय तृतीया – यह तो आप जानते ही होंगे कि वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया पर्व के नाम से जाना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया का महापर्व 18 अप्रैल बुधवार (18 April अक्षय तृतीया) को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया पर्व के दिन मांगलिक कार्य जैसे मुंडन करवाना, शादी विवाह, चांदी के सिक्के व स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी, नए व्यापार का प्रारम्भ या दूकान की ओपनिंग आदि शुभ कार्य किये जाते है.

18 April अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshaya Tritya 2018 Shubh Muhurat –

18 April अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त इस बार सुबह 04 बजकर 47 मिनट से रात्रि 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बार शुभ मुहूर्त का समय 24 घंटे का है जो कि सौभाग्य की बात है।

इसे भी पढ़ें  –

18 April अक्षय तृतीया पूजा विधि 2018 Akshaya Tritya 2018 Puja Vidhi –

18 April अक्षय तृतीया – माना जाता है कि इस दिन श्री विष्णु भगवान की पूजा माँ लक्ष्मी के साथ करनी चाहिए. इसके आलावा अक्षय तृतीया के दिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ, श्री रामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ और श्री सूक्त का पाठ जीवन में धन, यश, मान – सम्मान व पद – प्रतिष्ठा की प्राप्ति दिलाएगा।

माना जाता है कि इस पर्व पर (18 April अक्षय तृतीया) किया गया दान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता. इस दिन किये गए दान का फल इस जन्म के साथ ही कई जन्मों तक मिलता रहता है। दान में आप लोगो को मीठा खिलाये व गर्मी से बचने के लिए जरूरतमंद लोगो को घट, छाते, और पंखे का दान करें.

18 April अक्षय तृतीया – इसके आलावा आप मंदिरों में वॉटर कूलर लगवा सकते है व भंडारा करवाते हुए मिठाई खिलाये। ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी. मित्रों को और विद्वानों को धार्मिक पुस्तकों का दान भी आप कर सकते है इससे देव गुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं। इसके आलावा इस दिन छात्रों को अपने माता – पिता और गुरु के चरण जरूर स्पर्श करने चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन माता – पिता व गुरु का आशीर्वाद अनंत गुना फलदायी होता है।

18 April अक्षय तृतीया – इस दिन पूजा में श्री विष्णु भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें और व भगवान को पीले वस्त्र धारण कराके घी के 9 दीपक जलाकर पूजा शुरू करें. इसके अलावा इस दिन (18 April अक्षय तृतीया) आरी राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जो लोग बीमारियों से ग्रसित है उन्हें अपनी बीमारियों से बहुत जल्दी ही छुटकारा मिलता है.

F.A.Q –

प्रश्न – साल 2018 में अक्षय तृतीया कब है?

उत्तर -साल 2018 में अक्षय तृतीया पर्व 18 अप्रैल बुधवार के दिन है.

प्रश्न – अक्षय तृतीया 2018 का शुभ मुहूर्त कब है?

उत्तर –  अक्षय तृतीया 2018 का शुभ 18 अप्रैल सुबह 04 बजकर 47 मिनट से रात्रि 3 बजकर 3 मिनट तक है.

प्रश्न –  अक्षय तृतीया 2018  पर क्या दान करना शुभ माना जाता है?

उत्तर –  अक्षय तृतीया 2018  पर जरुरतमंदो या विद्वानों को धार्मिक पुस्तके, गर्मी से बचने के लिए जरूरतमंद लोगो को घट, छाते, और पंखे का दान आदि कर सकते है.

प्रश्न – अक्षय तृतीया पर्व पर किन देवी – देवताओ की पूजा की जाती है?

उत्तर – अक्षय तृतीया पर्व पर श्री विष्णु भगवान की पूजा के साथ ही माँ लक्ष्मी की भी पूजा करना अति  शुभ होता है.

प्रश्न –  अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीदना चाहिए?

उत्तर –  अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी के आभूषण, जमीन – जायदाद या बर्तन आदि खरीद सकते है.

Question – When is Akshay Tritiya in 2018?

Answer – In the year 2018, the Akshaya Tritiya festival is on April 18th Wednesday.

Question – Which God is worshiped on the Akshaya Tritiya festival?

Answer – With the worship of Lord Vishnu on Akshaya Tritiya festival, it is very auspicious to worship Mother Lakshmi.

Question – What should be bought on the day of Akshaya Tritiya?

Answer – On the day of Akshay Tritiya, you can buy gold ornaments, land, property or utensils etc.

error: