स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है School Bus Yellow Color Reason

जानें स्कूल बस पीली क्यों होती है Reason behind School Bus Yellow Color –

स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है Why School Bus is yellow –

स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता हैस्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है – हमारे देश में ऐसी कई सारी चीजें है जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. इन्ही में से एक चीज है कि स्कूल की बस का रंग पीला ही क्यों होता है. केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्कूल की बसों का रंग पीला ही रखा जाता है. 

आशा है कि आप भी यह जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे. आज हम आपको ऐसी खास वजह के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप जान सकते है कि स्कूल बस का कलर पीला ही क्यों होता है. 

इसे भी पढ़ें  –

माना जाता है कि पीला रंग अन्य रंगो की तुलना में 1.24 गुना अधिक आकर्षण होता है. और इसके अलावा ये रंग आँखों को अन्य किसी भी रंग की तुलना में बहुत जल्दी दिखाई देता है। 

अमेरिका में 1930 में इस बात की सर्वप्रथम पुष्टि की गयी. कई बार आपने भी नोट किया होगा कि सुरक्षा कारणों से सड़क मार्गों पर भी ट्रैफिक लाइट व खास सांकेतिक बोर्ड पीले रंग में होते है. इसी प्रकार सुरक्षा के लिए स्कूलों की बसों का रंग पीला रखा जाता है ताकि होने वाले हादसों को कम किया जा सके.

error: