सस्ते 4G स्मार्टफोन Top 10 4G smartphones Under 5,000 in India

5,000 से कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन Top 10 4G Smartphones Under 5,000 –     

सस्ते 4G स्मार्टफोन सस्ते 4G स्मार्टफोन- स्मार्टफोन की जरुरत आज हर किसी को है और हर कोई चाहता है की उसे कम दाम में एक अच्छा 4G स्मार्टफोन मिल जाये। हर दिन स्मार्टफोन में कुछ नया और बेहतर देखने को मिलता है।

साथ ही हर यूज़र की डिमांड अलग है, कोई बेहतर 4जी फोन चाहता है तो कोई अच्छा कैमरा स्मार्टफोन। आज सबसे ज्यादा डिमांड 4जी स्मार्टफोन की है। मार्केट में एक से बढ़कर एक हैंडसेट उपलब्‍ध हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से अच्‍छे स्‍मार्टफोन का चयन कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे 4G स्मार्ट फोन जो आपको मिल जायेंगे 5000 तक के दाम में।

Lenovo A2010 सस्ते 4G स्मार्टफोन –

अगर 5000 से कम कीमत के सबसे अच्‍छे 4जी स्‍मार्टफोन की बात करें, तो लेनेवो एक बेहतर 4G स्मार्ट फोन है। इसमें 4.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी, तो वहीं 1 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है।

लेनेवो के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्‍ध है। लेनेवो A2010 में 5 एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। सस्ते 4G स्मार्टफोन साथ ही इसमें 2000 mAh की बैटरी पावर। इस हैंडसेट का प्राइज है सिर्फ 4,718 रुपये है।

इसे भी पढ़ें  –

XOLO LT900 LTE –

इस हैंड सेट में आपको 4.3 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी, तो वहीं 1.5 GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। सस्ते 4G स्मार्टफोन रैम पर गौर करें तो जोलो के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी।

इसके आलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्‍ध है। इस हैंडसेट में 8 एमपी का रियर कैमरा और 1एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 1810 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत है सिर्फ 4,999 रुपये।

Phicomm Energy 653 –

इसमें 5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी, तो वहीं 1.1 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। इस सस्ते 4G स्मार्टफोन हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्‍ध है।  इस हैंडसेट फोन में  8 एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2230 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत भी 4,999 रुपये है।

ZTE Blade Q Lux 4G –

इस सस्ते 4G स्मार्टफोन 4.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी, तो वहीं 1.3 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। जेडटीई के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्‍ध है। Blade Q Lux 4G में 8 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2200 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इस फोन की कीमत है 4,999 रुपये है।

Micromax Canvas Spark-

सिर्फ 4999 रुपए में मिलने वाले इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है। माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जिस तरह महंगे स्मार्टफोन्स में प्रोटेक्शन दिया रहता है। इस फोन में 2000 mAh बैटरी है। इस फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 1.3 GHz का क्‍वॉड-कोर प्रोसेसर है और 1 GB रैम दी गई है।

XOLO ERA 4G –

इस सस्ते 4G स्मार्टफोन की कीमत है सिर्फ 4,777 रुपए है। जोलो एरा 4जी फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। वहीं स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे खरोंच से बचाता है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 32जीबी तक कार्ड सपोर्ट है। इसके आलावा 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Intex Aqua Star –

इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले टच स्क्रीन है। इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके आलावा इंटेक्स के इस फोन में  1 जीबी रैम है। इस डुअल सिम फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही 2000mAh की बैटरी पावर है। इस फोन की कीमत है 4,555 रुपए।

Panasonic T45- 

पैनासोनिक टी45 4G स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। पैनासोनिक के इस फोन में 1GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इस डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।  1500mAh पावर की बैटरी है। और इस फोन की कीमत है 4,999 रुपए।

Lava A76 –

लावा ए76 4जी स्मार्टफोन में 4.5इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। लावा के इस फोन में 1.5 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। इस स्मार्ट फोन में एलईडी फ्लैश सहित 5MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा है। इस हैंडसेट में  8जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही ३२ जीबी तक का माइक्रोएसडी स्पोर्ट है। इस हैंडसेट में 1850mAh पावर की बैटरी है। इस 4G स्मार्टफोन की कीमत है   4,549 रुपए।

Swipe ELITE 2 –

स्वाइप एलीट2 में 4.5 इंच का एचडी आईपीएस टचस्क्रीन है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर है और एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट 4G फोन में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कीमत है 4,666 रुपए।

error: