सर्दियों में स्किन की देखभाल Homemade Face pack for glowing healthy skin

सर्दियों में गोरी त्वचा पाने के लिए घरेलू उपचार Face Pack for Dry Skin Gets Healthy Skin-

Homemade Face packHomemade Face pack साफ, बेदाग और सुन्दर स्किन कौन नहीं पाना चाहता. हम सभी चाहते है कि हमारी स्किन सबसे साफ़ और मुलायम हो. लेकिन व्यस्तता भरी दिनचर्या के कारण हम अपनी स्किन की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते. जिससे चेहरे पर कील-मुहासे जैसी आम समस्याए होनी लगती है.

लेकिन सर्दियों के दिनों में ये समस्याए और अधिक बढ़ जाती है. इसलिए सर्दियों में हमे अपनी स्किन का अच्छी देखभाल करनी जरूरी पड़ जाती है. आज हम आपको 3 ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खोई चमक वापस पा सकते है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

पपीते का फेस पैक Homemade Face Pack Papaya-

पपीते का फेस पैक स्किन के दाग – धब्बो से छुटकारा पाने के लिए काफी लाभकारी है. इसके प्रयोग के लिए सबसे पहले पके पपीते और केले को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में  दो चम्मच शहद अच्छे से मिला लीजिये। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे, गले और हाथों पर अच्छे से लगाए. और 15 बाद चेहरा को सादे पानी से साफ कर लें।

दूध-बादाम का फेस पैक Homemade Face Pack of Milk and Almonds-

दूध-बादाम का फेस पैक स्किन को साफ़ और मुलायम बनाने के लिए एक अच्छा कारगर नुस्खा है.इसके प्रयोग के लिए एक चम्मच बादाम पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। मसाज करते हुए धीरे – धीरे पानी से साफ करें। बता दे कि  बादाम में मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड स्किन को मुलायम रखने में काफी फायदेमंद होते है. नियमित रूप से इस फेस पैक का प्रयोग करने से आप बहुत जल्द ही हेल्थी स्किन पा सकते है.

गुलाब जल और शहद का फेस पैक Homemade Face Pack of GulaabJal and Honey-

शहद रूखी त्वचा की देखभाल करने के साथ ही प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम भी करता है तथा गुलाब जल चेहरे की त्वचा को रंगत प्रदान करता है। अतः ये दोनों ही हमारी स्किन के लिए बहुत ही फेडमण्ड रहते है. इसके प्रयोग के लिए एक चम्मच शहद और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाये और चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। 10 मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। सर्दियों के दिनों में रूकिहि स्किन से बचने का यह बहुत अच्छा उपाय है।

FAQ

प्रश्न- सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- सर्दियों में चेहरे को मॉस्चराज्ड कर सकते है.

Question- How to take care of face in the winter season?

Answer- You can take care of face by mosurizing in winter.

प्रश्न- सर्दियों के लिए घरेलु फेस पैक कौन सा है?

उत्तर- सर्दियों के मौसम में पपीते का फेस पैक बेहतर होता है.

प्रश्न- सर्दियों में त्वचा की चमक कैसे बढ़ाये?

उत्तर- सर्दियों में चेहरे की चमक के लिए घरेलु फेस पैक बनाये।

Question- How to increase skin glow in winter?

Answer- Make a home face pack for the face glow in the winter.

प्रश्न- सर्दियों में स्किन केयर टिप्स क्या है?

उत्तर- ठंड में गुलाबजल के इस्तेमाल करे.

Question- What is skin care tips in cold?

Answer- Use of Gulabjal in the cold for skin glow.

प्रश्न- सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा कैसे पाए?

उत्तर- सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करे.

Question- How to get rid of rusty skin in winter?

Answer- To get rid of rusty skin in winter use natural face pack.

error: