सर्दियों में ऐसे करें बालों की देखभाल Winter Hair Care Tips to get long and Shiny hair

सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें Winter Hair Care Routine in Hindi-

Winter Shiny Hair Care TipsWinter Shiny Hair Care Tips हम सभी लोग चाहते है कि हमारे बाल स्वस्थ और खूबसूरत हो. लम्बे, मुलायम और डेंड्रफ फ्री बालों की चाह हम सभी को होती है, परन्तु सर्दियों के दिनों में बालों की उचित देखभाल ना करने से हमारे बाल ड्राई होने लगते है. और बालों में डँड्रफफ की समस्या बढ़ जाती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताएँगे जिनकी मदद से आप सर्दियों के दिनों में अपने बालों की उचित देखभाल कर सकते है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

हफ्ते में कम से कम दो बार माइल्ड शैम्पू का प्रयोग जरूर करें Use Mailed Shampoo-

सर्दियों में ठण्ड के कारण बालों को रोज धोना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. जिस वजह से बालों में गंदगी जम जाती है जिससे स्कैल्प के छिद्र बंद हो जाते हैं व  बाल टूटने लगते हैं। इसलिए सर्दियों में कोशिश करे कि हफ्ते में कम से कम दो बार माइल्ड शैम्पू का प्रयोग जरूर करें ताकि आपके बाल साफ़ और स्मूद रहें। इसी के साथ सर्दियों में गीले बालों को बांधने की भूल ना करें. क्योकि गीले बालों की टूटने की सम्भावनाये अधिक रहती है.

तेल लगाना भी है जरूरी Use Oil Winter Shiny Hair Care Tips-

सर्दियों के खुश्क हवाओ से स्कैल्प ड्राई होने के संभावनाए बढ़ जाती है जिससे बाल टूटकर पतले होने लगते है. इसलिए सर्दियों के दिनों में बालों को नमि प्रदान करने के लिए तेल लगाना भी काफी जरूरी हो जाता है.  इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एंटी डैंड्रफ शैम्पू का प्रयोग करें, लेकिन याद रखें रोज़ाना एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करना आपके बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

सर्दियों में बालों की उचित देखभाल के लिए  विटामिन डी युक्त पोषण भी काफी जरूरी है. ये पोषण धूप के माध्यम से भी दिया जा सकता है। इसलिए सर्दियों के दिनों में धूप सेंकना शरीर के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है.

कंडीशनर का इस्तेमाल Conditioner Winter Shiny Hair Care Tips-

कोशिश करे कि सर्दियों के मौसम में आप अपने बालों पर हमेशा माइल्ड शैंपू का ही प्रयोग करें क्योंकि हार्ड कैमिकल युक्त शैंपू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते है. आप चाहे तो माइल्ड शैंपू के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते है. इससे आपके बाल सिल्की और मजबूत रहेंगे.

FAQ

प्रश्न- सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करे?

उत्तर-सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करे.

Question- How to take care of hair in winter?

Answer- Use mailed shampoo in winter for healthy hair.

प्रश्न- सर्दियों के मौसम में बालों का झड़ना कैसे रोके?

उत्तर- ठण्ड के मौसम में रोजाना तेल से मालिश कर बालों का झड़ना रोका जा सकता है.

Question- How to prevent hair loss in winter season?

Answer- Hair loss can be stopped by massage with daily oil in winter.

प्रश्न- ठण्ड के मौसम में बालों की देखभाल के क्या तरीके है?

उत्तर- ठण्ड के दिनों में हफ्ते में कम से कम दो बार बालों को जरूर धो ले.

Question- What is the way of hair care in winter?

Answer- in winter washes hair at least twice a week.

प्रश्न- पुरूषों के बालों की देखभाल का सही तरीका क्या है?

उत्तर- सर्दियों में बालों को तोलिये से रगड़कर नहीं सुखाना चाहिए।

Question- what is the right way to take care of men’s hair?

Answer- Men’s should not be rubbed hair to towel.

error: