सपनो के बारे में कुछ अजब गजब और रोचक तथ्य Some interesting facts about dreams

सपनो के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य Amazing facts about dreams

सपने तो सभी देखते है कोई दिन में सपने देखता है तो कोई रात में. कहा जाता है कि सपनो की दुनिया बड़ी ही खूबसूरत होती है. कुछ लोगो का कहना है कि सपने हमारे दिमाग की उपज होते है.

जो भी बातें हम पूरे दिनभर में सोचते है वही रात को हमारे सपने में आती है. जानते है सपनो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

  • कहा जाता है कि जिन लोगो का आई क़्यू जितना अधिक होता है. उन्हें उतने ही अधिक सपने आते है.
  • जो लोग जन्म से अंधे होते है कहा जाता है कि उन लोगो को भी सपने आते है ऐसे लोग सपने में सुगंध और दुर्गंध महसूस करते हैं या फिर उन्हें तरह-तरह की आवाजें सुनाई देती हैं.
  • कई बार सपना देखते समय ऐसा होता है कि जो हम सपने में देखते है वह सच में हमारे साथ हो रहा होता है.
  • बहुत बार ऐसा होता है कि हम जो सपने रात को देखते है जागने के 10 मिनट के अंदर ही हम 90% सपने भूल जाते हैं.
  • कहा जाता है कि केवल इंसान ही नहीं जानवर भी सपने देखते हैं. कई बार अपने अपने पालतू जानवर को सोते हुए देखा होगा यदि वह अपने पंजे हिला रहा है तो समझ लिजिए कि वह कोई सपना देख रहा हैं.
  • कभी-कभी कुछ चीजो का अविष्कार भी सपनो कि वजह से ही हुआ है जैसे एलियास होवे ने सिलाई मशीन की खोज सपने में देख कर ही की थी.
  • कहा जाता है कि सबसे लंबा सपना सुबह आता है जो लगभग 35 से 40 मिनट का होता है और सोते समय व्यक्ति हर डेढ़ घंटे में एक सपना जरुर देखते हैं.
  • ऐसा कहा जाता है कि एक व्यक्ति अपने जीवन में लगभग 6 साल का समय सपने देखने में बिताता हैं.
  • ये आश्चार्यचकित करने वाली बात है कहा जाता है कि यदि आप किसी सपने से जाग गए हैं और उसी सपने को फिर से देखना चाहते है या उस सपने को पूरा करना चाहते है तो अपनी आंखें जल्दी से बंद करके फिर से बिलकुल सीधे होकर सो जाए ऐसा करने से वही सपना दुबारा आने कि संभावना बहुत अधिक बाद जाती है.
  • एक शोध से पता चला है कि यंग लड़कियों को लड़कों कि अपेक्षा सपने अधिक याद रहते है.
  • अगर आपने कोई बहुत अच्छा सपना देखा है और आप चाहते है कि वह सपना आपको हमेशा याद रहे तो आप उठने के तुरंत बाद उस सपने के बारे में सोचे. यदि आप जागने के बाद 90 सेकंड में सपने को सोचते है तो यह सपना आपको हमेशा ही याद रहेगा.
  • यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि इंसान को उन्ही लोगो के सपने आते है जिन्हें वह जानते है.
  • कुछ लोग यह सोचते है कि उनका दिमाग थक जाता है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है हमारा दिमाग सोते समय जगे हुए की तुलना में और ज्यादा तेजी से काम करने लगता है.
  • कहा जाता है कि छोटे बच्चो को पहले के 3 से लेकर 4 साल तक सपने नहीं आते है.
  • सपनो के ऊपर पहली किताब इजिप्ट में लिखी गयी थी. यह किताब लगभग 4000 ईसा पूर्व लिखी गयी थी.
  • कहा जाता है कि जब कोई इंसान खर्राटे मारता है तब उस समय वह कोई सपना नहीं देखा सकता है.
  • एक इंसान रात को औसतन 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है.
  • हर किसी को सपने रंगीन नहीं आते है. पहले के समय में जब टी.वी. नही होते थे तब लगभग सभी लोग ब्लैक एंड  वाइट सपने देखते थे. लेकिन जब से रंगीन टी.वी. आए हैं तब से 95% लोग रंगीन सपने देखने लगे हैं.
error: