शरीर के विभिन्न अंगो के फड़कने का अर्थ Body different parts twitching meaning in hindi

जानें क्या होता है शरीर के इन अंगो के फड़कने से Body Parts Blinking Meaning Astrology –

अंगो के फड़कने का अर्थअंगो के फड़कने का अर्थ- अक्सर हमारे शरीर के कई अंग ‘खुद ब खुद’ फड़कने लगते हैं। और साबसे ज्यादा अक्सर हमारी आंखे फड़कती हैं और जब आँखें फड़कती है, तो लोग समझ समझते है कि उनके साथ कुछ सही या फिर कुछ गलत होने वाला है।

आँखों की तरह ही शरीर के कई ऐसे अंग है जिनके फड़कने से भी आपको कोई न कोई संकेत मिलते हैं पर उनके बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं होता है. तो आज हम आपको शरीर के कुछ ऐसे अंगो के बारे में बताएंगे जिनके फड़कने से आपको कुछ शुभ अशुभ संकेत मिलते हैं.

अंगो के फड़कने का अर्थ गालों का फड़कना Cheek Twitching Meaning –

जी हाँ अगर आपके दोनों गाल फड़क रहे हैं तो समझ जाइये कि आपको जल्द ही धन संबंधी लाभ होने वाला है या आपकी आर्थिक स्थित मजबूत होने वाली है.

इसे भी पढ़ें  –

ठोड़ी का फड़कना Chin Twitching Meaning –

अंगो के फड़कने का अर्थ- अगर जब भी आपकी ठोड़ी फड़क रही तो, इसका है मतलब कि आने वाले समय में आका विवाह होने वाला है या फिर आपको किसी से प्यार होने वाला है.

पीठ का फड़कना Back Twitching Meaning –

अगर आपकी पीठ फड़क रही है, तो इसका मतलब है कि आपके सामने कोई भी छोटी मोटी परेशानी आ सकती है पर आप उस परेशानी से आसानी से छुटकारा भी पा लेंगे.

हथेली का फड़कना Palm Twitching Meaning –

अगर आपकी हथेली फड़क रही हो तो इसका मतलब है कि आपको कुछ समय के बाद किसी भी प्रकार कि छोटी मोटी परेशानी का सामना करना पद सकता है पर आप अपनी समझदारी से उस परेशानी का सामना कर सकते हैं.

माथे का फड़कना Forehead Twitching Meaning –

अगर कभी आपका माथा फड़कता है,अंगो के फड़कने का अर्थ-  तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है समझ जाइए कि आपको जल्दी ही आने वाले समय में भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है.

सिर का फड़कना Head Twitching Meaning –

अगर आपका सिर फड़क रहा हो, तो यह आपके लिए शुभ संकेत है जी हाँ इसका मतलब है कि बहुत जल्द ही आपकी कोई न कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

दाहिनी आँख का फड़कना Right Eye Blinking Meaning –

अगर आपकी दाहिनी आँख फड़कती है अंगो के फड़कने का अर्थ- तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है, जी हाँ समझ जाइये कि जल्द ही आपको कोई न कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

दाईं भौंह का फड़कना Right Eyebrow Blinking Meaning-

जी हाँ अगर कभी भी आपकी दाहिनी भौंह फड़के तो समझ जाइए कि जल्द ही आपकी कोई न कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

दाहिनी पलक का फड़कना Right Eyelid Blinking Meaning –

अगर आपकी दाहिनी पलक लगातार फड़क रही हो तो यह शुभ नहीं माना जाता है,अंगो के फड़कने का अर्थ-  क्‍योंकि ये शारीरिक कष्ट की ओर इशारा करती है.

FAQ-

प्रश्न- दायी भौंह का फड़कना?

उत्तर- ज्योतिषशास्त्र अनुसार अगर किसी की दाहिनी भौंह फड़के तो समझ जाइए कि जल्द ही आपकी कोई न कोई इच्छा पूरी होने वाली है.

प्रश्न- कान का फड़कना?

उत्तर- दाहिना कान फड़कने पर शुभ समाचार मिलता है वही जब बायां कान फड़के तो समझना चाहिए की भविष्य में मान सम्मान की प्राप्ति होने वाली है.

प्रश्न- दाएं पलकों का फड़कना?

उत्तर-अगर आपकी दाहिनी पलक लगातार फड़क रही हो तो यह शुभ नहीं माना जाता है, क्‍योंकि ये शारीरिक कष्ट की ओर इशारा करती है.

प्रश्न- ठोड़ी का फड़कना?

उत्तर- जब किसी की ठोड़ी फड़कती है तो इसका है मतलब कि आने वाले समय में आका विवाह होने वाला है या फिर आपको किसी से प्यार होने वाला है.

Question- What is the meaning of right eye blinking?

Answer- The meaning of right eye blinking you going to hear good news.

Question- What does it mean if your left eye is twitching?

Answer- Twitching of the left eyelid indicates the coming of good fortune.

Question- Daayi palak ka fadkna kya kehta hai?

Answer- Dayi palak ke fadkakne jyotishshastra nausaar bahut accha nahi manaa jata hai.

Question- Thodi ka fadakna?

Answer-Thodi ka fadakna batata hai ki apka bahut jald vivaah hone wala hai.

error: