X

वृषभ मासिक वार्षिक राशिफल 2016 vrishabh taurus rashifal 2016 hindi

वृषभ राशि जातक व्यक्तित्व, पारिवारिक, स्वास्थ्य भविष्यफल

वृषभ राशि के जातक – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वृषभ राशि वालो का स्वभाव – सौम्य स्वभाव के साथ क्रोधित स्वभाव वाले

वृषभ राशि की मित्र राशियाँ – कुम्भ तथा मकर

वृषभ राशि की शत्रु राशियाँ – सिंह, धनु और मीन

वृषभ राशि का प्रभावशाली रत्न – हीरा

वृषभ राशि राशि के सहयोगी रंग – श्वेत और नीला

वृषभ राशि के शुभ दिन – शुक्रवार, शनिवार तथा बुधवार

वृषभ राशि के इष्ट देवता – श्री लक्ष्मी जी और श्री सरस्वती देवी जी

वृषभ राशि के शुभ अंक – 6

वृषभ राशि की शुभ तारीख – 6, 15, 24

वृषभ राशि की सकारात्मक आदत – नेक,आत्म-विश्वासी

वृषभ राशि की नकारात्मक आदत – आलसी, जिद्दी स्वभाव

वृषभ राशि की अनुकूल दिशा – दक्षिण

वृषभ राशि का उपवास दिन – शुक्रवार

वृषभ राशि की मशहुर हस्तियां – विलियम शेक्सपियर, रवीन्द्रनाथ टैगोर

वृषभ राशि जातक पारिवारिक भविष्य – इस वर्ष परिवार की बात करे तो आपको पारिवारिक सहयोग मिलेगा, बच्चों के पक्ष से कोई ख़ुशख़बरी मिल सकती है,परिवार के लोगों के विचारों पर अमल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसके विरूद्ध जाना हानिकारक होने का संकेत है इसलिए सदैव मिलजुलकर काम करे। 

वृषभ राशि जातक स्वास्थ्य व सेहत भविष्य – इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन आपकी बदपरहेजी से आपको तकलीफ हो सकती है जैसे गैस,पाचन से जुड़ी बातो में अगर ध्यान ना दिया जाये तो आने वाले समय में ये आपकी परेशानी का कारण बन सकता है अतः खान-पान जैसी आदतों में नियंत्रण रखे व खुब पानी पिये, इस सब के अतिरिक्त आपकी सेहत उचित रहेगी।