मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले ध्यान दे ये बातें How to buy best SD card Memory card easy tips

एस डी कार्ड का चुनाव करते समय ध्यान रखे ये बाते SD card buying easy tips

How to buy best SD cardHow to buy best SD card- आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करता ही है. स्मार्टफोन यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड की जरुरत पड़ती ही है ये भी कह सकते है की यह छोटा-सा कार्ड आपके डिवाइस की मेमोरी है।

मेमोरी कार्ड खरीदने के टिप्स How to buy best SD card-

मार्किट में हर दिन माइक्रोएसडी कार्ड की डिमांड बढ़ती ही जा रही है मार्किट में कई कंपनियों के एसडी कार्ड मौजूद हैं जो अलग अलग साइज़, मेमोरी, क्लास और स्पीड के साथ आते है ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि हमारे लिए कौनसा मेमोरी कार्ड सही है. आज हम बात करेंगे SD Card जिसकी फुलफोर्म है ‘Secured DIgital’ यानि की ‘सुरक्षित डिजिटल’ कार्ड खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान रखे.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

कार्ड खरीदने से पहले जान ले की आपके कार्ड स्लॉट की साइज़ किस प्रकार की है, ‘फुल’, ‘मिनी’ या माइक्रो. दूसरी बात आपको कितनी मेमोरी की जरूरत है आपको कार्ड का यूज़ करते समय कितनी स्पीड से डाटा प्रोसेस करना है और आपका बजट कितना है.

माइक्रोएसडी कार्ड के फॉर्मेट-

How to buy best SD card  माइक्रोएसडी कार्ड तीन फॉर्मेट में आते हैं। पहला SD, दूसरा SDHC और तीसरा SDXC, और ये तीनो तरह के कार्ड्स सभी स्लॉट्स में काम नहीं करते हैं. SD कार्ड में 2जीबी तक की स्टोरेज होती है और ये किसी भी स्लॉट में यूज़ कर सकते है. SDHC 2जीबी से 32जीबी स्टोरेज तक होते हैं। इसके अलावा SDXC 32जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक होते हैं।

माइक्रोएसडी कार्ड क्लास-

एसडी कार्ड्स में अलग-अलग क्लास होती है जैसे 2, 4, 6 और 10 एसडी कार्ड की इन्हीं क्लास से इनकी स्पीड का पता चलता है How to buy best SD card यानि जितनी ज्यादा स्पीड होगी उतनी ही फास्ट फाइल्स ट्रान्सफर हो पाएंगी। एसडी खरीदने से पहले अपनी डिवाइस के अनुसार ही कार्ड लें.

प्रश्न- अपने लिये कैसे चुनें बेस्ट मेमोरी कार्ड?
उत्तर- स्पीड, साइज और कैपेसिटी चेक करने के बाद ही मेमोरी कार्ड खरीदें।

प्रश्न- इन बातों को ध्यान रखे मेमोरी कार्ड खरीदते समय?
उत्तर- ध्यान रहे आप वही कार्ड ख़रीदे जो आपके डिवाइस में सपोर्ट करता हो ऐसा ना करने से आपका डिवाइस ख़राब भी हो सकता है।

प्रश्न- मेमोरी कार्ड के प्रकार क्या हैं?
उत्तर- यह तीन पकड़ के होते हैं – SD Card, SDHC Card और SDXC Card.

प्रश्न- SDHC कितने स्टोरेज तक की होती है?
उत्तर- ये 2GB से 32GB तक की स्टोरेज वाले कार्ड होते हैं !

प्रश्न- SDXC की स्टोरेज क्षमता क्या होती है?
उत्तर- ये कार्ड 32GB से 2TB तक की स्टोरेज वाले कार्ड होते हैं साथ ही इन्हें केवल SDXC सपोर्ट में ही काम में लिया जा सकता है।

Question: How to buy best SD card
Answer: you can buy best SD card according to your device

Question: Kese kharide apne liye best memory card?
Answer: SD card kharidte smay tiin chijen hmesha dhyan me rakhe- SD card ki speed, uska size or uski cepesity.

Question: Memory card kharidte smay dhyaan de ye baatein?
Answer: Wahi SD card khariden jo apke device me sport karta ho.

error: