मानसून में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान Skin Care Tips for Rainy Monsoon Season Beauty Tips

मानसून में कैसे रखें स्किन का ख्याल Skin Beauty Care Tips Rainy Season –

मानसून बरसात मानसून का मौसम शुरू होते ही हमारे चारों ओर हरियाली छा जाती है और वातावरण भी हरा-भरा हो जाता है. बरसात के दिनों में मौसम में परिवर्तन होने के कारण हमे अपने शरीर का भी खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है.

साथ ही इस मौसम में हमे अपने शरीर के साथ ही त्वचा का ध्यान रखना भी जरूरी होता है क्योकि इस मौसम में स्किन से सम्बंधित कई समस्याए शुरू हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताएँगे जिनके प्रयोग से आप मानसून में अपनी स्किन की उचित देखभाल कर सकते है.

इसे भी पढ़ें  –

मानसून में ऑयली स्किन के लिए Skin Care For Monsoon Season –

जिन लोगो की ऑयली स्किन होती है वे सभी अपनी स्किन से परेशान रहते है. और ये परेशानी उनकी गर्मियों के मौसम से ज्यादा मानसून में और अधिक बढ़ जाती है. अगर आपकी भी स्किन ऑयली है. तो बरसात के मौसम में आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है. मानसून में अपनी ऑयली स्किन को स्वस्थ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार स्क्रबिंग का प्रयोग जरूर करें. इसके अलावा इस मौसम में केवल वाटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें और अपने चेहरे पर जेल सनस्क्रीम का प्रयोग ना करें।

रुखी त्वचा के लिए Rainy Season Skin Care Tips –

मानसून का मौसम शुरु होते ही रुखी त्वचा वालो के लिए स्किन से सम्बन्धित परेशानियां आनी शुरू हो जाती है. इन दिनों ड्राई स्किन में नमी कम होने के कारण और त्वचा में दरारे पड़ने की सबसे ज्यादा समस्या होती हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन रूखी या ड्राई है तो बरसात के मौसम में अपनी स्किन की उचित देखभाल जरूर करें. आप इस मौसम में अपनी स्किन को स्वस्थ और हाइड्रेटड बनाए रखने के लिए मॉश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं।

उलझन भरी स्किन के लिए Combined Skin Care In Monsoon Season –

ऐसी स्किन टाइप को जान पाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योकि ये स्किन ना तो ऑयली होती है और ना ही ड्राई. ऐसी स्किन में अक्सर नाक, ठोड़ी और माथे तो ऑयली होते है ;लेकिन चेहरे की स्किन ड्राई होती हैं। इस तरह की स्किन टाइप में अक्सर कई लोग समझ नहीं पाते कि वे अपनी स्किन की उचित देखभाल कैसे करें. अगर आपकी स्किन भी ना ही ज्यादा ऑयली है और ना ही ज्यादा ड्राई तो आप मॉश्चराइज का प्रयोग जरूर करें. इसके अलावा अगर आपकी भी त्वचा इसी प्रकार की है तो स्क्रूबिंग का प्रयोग कम से कम करें.

FAQ-

प्रश्न- मानसून में त्वचा की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- मानसून में त्वचा को ख़ास देखभाल की जरूरत होती है.बरसात के मौसम में आप घरेलु होम फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है.

प्रश्न- बरसात में स्किन का ख्याल कैसे रखे?

उत्तर- बरसात के मौसम में अपनी स्किन को स्वस्थ और हाइड्रेटड बनाए रखने के लिए मॉश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं।

प्रश्न- मानसून में ऑयली स्किन की देखभाल?

उत्तर- मानसून में अपनी ऑयली स्किन को स्वस्थ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार स्क्रबिंग का प्रयोग जरूर करें.

Question- Skin care in monsoon with home remedies?

Answer- To keep oily skin healthy in monsoon you can use scrubbing at least twice a week.

Question- Monsoon skin care routine?

Answer- Wash your face often in rainy season, uses toner and cleaner and apply homemade face pack.

Question- Rainy season face packs?

Answer- In rainy season you can use homemade face pack for healthy skin like- oat meal and rose water mask.

Question- Oily face care in rainy season?

Answer- Only use water proof makeup for oily skin in monsoon.

error: