महाशिवरात्रि 2018 शुभ मुहूर्त पूजा विधि Shivaratri Date and Time

जानें महा शिवरात्रि पर्व तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त Mahashivaratri 2018

महाशिवरात्रि 2018 शुभ मुहूर्त पूजा विधि जानें Mahashivaratri Date 2018 

महाशिवरात्रि 2018 शुभ मुहूर्त पूजा विधि – यह तो आप जानते ही होंगे कि मासिक शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया  है. फाल्गुन मास को चतुर्दशी में पड़ने वाली अर्द्धरात्रि को ‘महाशिवरात्रि’ कहा जाता है। महाशिवरात्रि पर व्रत लेने और जागरण करने का परम्परा प्रचलित है. महाशिवरात्रि का दिन अत्यन्त फलदायक और शुभ माना गया है। माना जा रहा है कि इस वर्ष भारत में 2 तिथि में शिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा.

इसे भी जानें – बाल धोते समय ना करें ये गलतियां

महाशिवरात्रि 2018 शुभ मुहूर्त पूजा विधि Shivaratri 2018 Date And Auspicious – 13 फरवरी 2018 मंगलवार के दिन श्री महाशिवरात्रि व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, भौम प्रदोष व्रत का आगमन होगा। यह पर्व उत्तर भारत में विशेषत: दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र,उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, केरला, राजस्थान, तमिलनाडु, हरिद्वार, सहारनपुर, आगरा, मथुरा, उज्जैन, मेरठ आदि में 13 फरवरी को मनाया जायेगा.

और वहीं पश्चिम छत्तीसगढ़, आसाम, मध्य प्रेदश, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर आदि में 14 फरवरी बुधवार के दिन मनाया जायेगा । साल 2018 में चतुर्दशी तिथि 2 दिन अथार्त 13 व 14 फरवरी को पड़ रही है।

महाशिवरात्रि के पूजन का शुभ मुहूर्त 13 फरवरी को आधी रात से शुरू हो जाएगा। जिसका विश्राम 14 फरवरी 2018 को प्रात: 7 बजकर 30 मिनट से से लेकर दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक होगा।

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

महाशिवरात्रि पूजा विधि 2018 Mahashivaratri Vrat Pooja Vidhi 2018 –

महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव को दूध का अभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, बेर इत्यादि अर्पित करना शुभ माना जाता है. महाशिवरात्रि के व्रत पर अनेक स्थानों पर पूजा के दौरान भगवन शिव को मुकुट पहनाने का भी विधान है।

FAQ-

प्रश्न- महाशिवरात्रि 2018 कब है?

उत्तर- साल 2018 में महाशिवरात्रि का पर्व 13 और 14 फरवरी को होगा.

Question- When is Mahashivratri  Festival 2018?

Answer- The festival of Mahashivratri will be held on 13 and 14 February 2018.

प्रश्न- महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

उत्तर- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माँ पार्वती से हुआ था।

Question- Why is Mahashivratri celebrated?

Answer- Lord Shiva married to Maa Parvati On the day of Mahashivaratri .

प्रश्न- महाशिवरात्रि 2018 शुभ मुहूर्त पूजा विधि क्या है ?

उत्तर- शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मनाया है.

Question- What is Mahashivratri 2018 Shubha Muhurt?

Answer- The festival of Shivratri is celebrated every year Krishna’s Chaturdashi.

प्रश्न- महाशिवरात्रि के दिन भगवान को क्या अर्पित करना चाहिए?

उत्तर- महाशिवरात्रि के दिन भगवान को धतूरा, भांग आक, बेलपत्र आदि चढ़ाना चाहिए.

Question- What should God offer on the day of Mahashivaratri?

Answer: On the day of Mahashivaratri God should offer Datura, Bhang, balpatra etc.

error: