ब्लीच करते समय जरूर जाने ये बातें Bleach cream for get glowing whitening fairer skin

घर बैठे ब्लीच कैसे करें How To Do Bleach At Home For Fair Skin Face Beauty –

Bleach CreamBleach Cream अपने चेहरे को बेदाग और गोरा बनाये रखने के लिए हममे से ही कई लोग अपनी स्किन में ब्लीच का प्रयोग करते है. ध्यान रखें कि आप जिस ब्लीच को प्रयोग अपनी स्किन को सुन्दर बनाने के लिए करते है उसमे काफी मात्रा में कैमिकल्स मौजूद है.

इसलिए ब्लीच करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हे आपको ब्लीच करते (Bleach Cream) समय जरूर ध्यान रखनी चाहिए.

ब्लीच करने का सही तरीका Bleach Cream

यदि आप अपनी स्किन को बेदाग बनाने के लिए बार-बार ब्लीच करती है तो इससे बचे। क्योंकि बार बार ब्लीचिंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। Bleach Cream ब्लीच का प्रयोग महीने में कम से कम एक बार ब्लीच करें.

इसे भी पढ़ें  –

ब्लीचिंग क्रीम को ठंडे और सूखे स्थान पर रखें। इसके अलावा ब्‍लीच लगाने से पहले अपने चेहरे को हल्के साबुन और पानी से धो लें।

ध्यान रखें कि गर्म पानी से नहाने के बाद भूलकर भी कभी ब्लीच का इस्तेमाल ना करें क्‍योंकि उस समय हमारी स्किन काफी संवेदनशील होती है अतः नहाने के तुरंत बाद ब्लीच का प्रयोग करना आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ब्लीचिंग के बाद Bleach Cream अपनी स्किन को सांस लेने के लिये 6-8 घंटो के लिए वैसे ही छोड़ दें साथ ही इस समय अपनी स्किन में कुछ  भी न लगाएं।

आप चाहे तो रात के समय ब्लीचिंग कर सकती है. रात का समय ब्लीचिंग करने का सबसे बेहतर समय माना जाता है क्योकि इस समय आपकी स्किन सूरज की किरणों से बची रहेगी।

Bleach Cream ब्लीचिंग क्रीम को चेहरे पर 15 मिनट से अधिक समय तक न लगाए रखे। ब्लीच को आंखों के पास, या फिर आईब्रो पर न लगाएं। इसके अलावा आईब्रो बनवाने के बाद कुछ दिनों तक ब्‍लीचिंग न करवाए।

Bleach Cream यदि आपको ब्लीचिंग के बाद चेहरे पर लाल रंग के चकत्‍ते दिखाई दें या फिर जलन सी महसूस हो तो, ऐसे में आप चेहरे पर नारियल तेल लगाएं या फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और बर्फ का  प्रयोग करें।

FAQ-

प्रश्न- ब्लीचिंग क्या है?

उत्तर- चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का औरनिखरि रंगत पाने का तरीका ब्लीच कहलाता है.

प्रश्न- ब्लीच करने के फायदे?

उत्तर- ब्लीच करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है साथ ही ये चेहरे के दाग धब्बो को भी दूर करता है.

प्रश्न- ब्लीच करने की विधि?

उत्तर- हमेशा ब्लीच करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ कर लेना चाहिए और चेहरे पर पानी नहीं रहना चाहिए.

प्रश्न- पहले ब्लीच करे या फेसिअल?

उत्तर- सबसे पहले चेहरे पर ब्लीच किया जाता है और उसके बाद फेसिअल करते है.

Question- Which one is the best bleach for face?

Answer- Fem Oxybleach Jolen Creme Bleach VLCC etc bleech is the best for face.

Question- Is bleach good for your skin?

Answer- Facial bleach only works on your hair and not the skin.

Question- Types of face bleach?

Answer- Face Bleach can be divided into 2 different types – oxidizing and deoxidizing.

Question- Face bleach benefits?

Answer- Benefits of bleaching is lighten skin tone.

error: