बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में 4G smartphone mobile under 10,000 Rs. In India new 2017

कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन 4G Smartphone Under 10,000 –

बेहतरीन 4जी स्मार्टफोनआज के समय में इंडिया में ज्यादातर लॉन्च किए जाने वाले बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन हैंडसेट 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले होते है. फोन ख़रीदने से पहले इनमें से किसी एक 4 जी फ़ोन का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है. आज हम इस विडिओ में आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन जो 10, 000 से कम कीमत में मिलते है.

आसुस ज़ेनफोन मैक्स बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन Asus Zen max –

अगर आप 4जी फोन लेना चाहते है तो जाहिर सी बात है कि आप सेल्युलर डेटा का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहते है. आप एक ऐेसे फोन को चुनें जिसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन हो ऐसे में आप आसुस ज़ेनफोन मैक्स खरीद सकते है इसमें 5000 एमएएच( MAH )की बैटरी है जिससे यह आसानी से एक दिन या उससे ज्यादा वक्त तक चल सकती है इसकी परफॉर्मेंस और कैमरा भी अच्छा है. आसुस ज़ेनफोन मैक्स की कीमत लगभग 9,999 रूपए है.

शाओमी रेडमी नोट 3 Xiomi Redmi note 3 –

शाओमी रेडमी नोट 3 एक बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन है. रेड्मी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है इस हैंडसेट का 2जीबी रैम वाला वैरिएंट 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और इसके 3जीबी रैम वैरिएंट में 32 इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 9,999 के आस-पास है.

इसे भी पढ़ें  –

लेनोवो वाइब के5 प्लस Lenovo Vibe K5 Plus –

लेनोवो वाइब के5 प्लस 10,000 रुपये से कम में मिलने वाला बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन है. ये मोबाइल 3 जीबी रैम से लैस है, जिसकी डिस्प्ले 5 इंच की है क्वालकैम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,999 के आस-पास है।

कूलपैड नोट 3 प्लस Cool pad

कूलपैड नोट 3 प्लस 4G स्मार्टफोन अंडर 10,000 की रेंज में बेहतरीन डिस्प्ले देता है इसका कैमरा भी ठीक-ठाक है और साथ ही इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत स्पीड और सटीक काम करता है. इस फ़ोन की कीमत 6999 के करीब है.

लेईको ले 1एस ईको LeEco Le 1s Eco

लेईको ले 1एस ईको स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन  है इस फ़ोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मार्शमैलौ वर्शन का होना है और इसके साथ ही इस फ़ोन में 10 इंडियन लैंग्वेज है. इसकी कीमत 9,999 के आस-पास है.

Lyf Flame 8

लाइफ फ्लेम 8 10, 000 से कम कीमत में मिलने वाला बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन  है इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है और साथ ही फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 Samsung Galaxy On7

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 4G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें 5 इंच डिस्प्ले है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप है और इसमें 3जीबी का रैम होने के साथ ही इसकी बैटरी 3000 एमऐएच MAH है। इस फ़ोन की कीमत 8990 रुपए है.

Lenovo Vibe P1m 

लेनोवो वाइब पी1एम 4G स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, क्वाडकोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस 4G फोन में 8 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस 4G फ़ोन की कीमत  6999 रुपए है.

Redmi Note 3

फिंगरप्र‍िंट स्‍कैनर के साथ मिलने वाले रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले, क्वालकैम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही फोन में 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। Redmi Note 3 में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है इसकी कीमत 9,999 रुपए है.

Lyf Flame 7

Lyf Flame 7 बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन में 4 इंच की WVGA डिस्पले, 1.5 GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी 9830ए प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है इसकी कीमत 3,499 रुपए है.

error: