फ्री जियो 4G फ़ोन कैसे खरीदे Jio phone booking starting date buy Jio 4G phone all process

फ्री जिओ 4G फ़ोन कैसे बुक करें How to Book Free Jio 4G Phone in Hindi

आज हम आपको जिओ फ़ोन बुक करने की पूरी प्रोसेस बताएँगे तो चलिए अब शुरू करते है. रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि द जियो फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरु की जाएगी और जिओ फ़ोन को खरीदने वाले 24 अगस्त से प्री बुकिंग कर सकते हैं.

ये फोन पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यानी कि जो लोग पहले बुकिंग करेंगे उन्हें पहले और जो लोग बाद में बुकिंग करेंगे उन्हें बाद में फ़ोन मिलेगा.  ऐसे में आपको इसे पाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग करनी होगी. इसकी प्री बुकिंग आप MyJio एप के जरिए कर सकते है, इसके अलावा 24 अगस्त से आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर इसके लिए प्री बुकिंग भी करा सकते हैं.

इस एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन कस्टमर को फ्री में उपलब्ध कराया जायेगे लेकिन इसके लिए कस्टमर को 1500 रुपये की सेक्योरिटी मनी देनी होगी जो 36 महीने यानी 3 साल बाद रिफंडेबल होगी. ये फोन सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

error: