फाउंडेशन लगाने का सही और आसान तरीका Tips to apply foundation Best Makeup tips

फाउंडेशन कैसे लगाए Tips to apply foundation perfectly in Hindi

How to apply foundationHow to apply foundation-आज के समय में ख़ूबसूरत दिखना हर महिला की चाह होती है. अगर आपकी स्किन का कलर गोरा है. तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है. लेकिन आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी, बढ़ते प्रदूषण के कारण हम अपनी त्वचा की उचित देखभाल नहीं कर पातें.

सही फाउंडेशन का चुनाव आपकी स्किन को देगा बेहतर निखार How to apply foundation-

जिसके कारण आँखों के नीच डार्क सर्कल्स, स्किन का कालापन या फिर मुहासे जैसी समस्या आने लगती है. जिन्हे छुपाने के लिए हम तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करते है. जिसमे एक एक है फाउंडेशन. फाउंडेशन हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मदद करता है लेकिन यदि फाउंडेशन को सही तरीके से ना लगाया जाए तो ये आपका पूरा मेकअप खराब कर सकता है. हम आपको फाउंडेशन लगाने के ऐसे बेहतरीन तरीके बताएँगे जो आपकी स्किन की रंगत को कई गुना बड़ा देंगे.

फाउंडेशन लगते समय ध्यान रखें ये बातें Best Way to Apply Foundation-

How to apply foundation फाउंडेशन लगाते समय सबसे पहले अपनी स्किन अच्छी तरह से साफ करें, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप नीम से बने फेसवाश का उसे कर सकती है. ये आपकी स्किन को बिना शुष्क बनाये ही आपकी स्किन को साफ़ कर देगा.

इसे भी पढ़ें  –

फाउंडेशन कैसे लगाएं How do you properly apply foundation-

How to apply foundation स्किन पर फाउंडेशन लगाने के लिए अपनी उँगलियों का प्रयोग ना करें. इसके लिए आप फाउडेशन ब्रश का प्रयोग कर सकती है.

अपनी स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले सनस्क्रीम या फिर प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से फाउंडेशन अधिक समय तक टीका रहता है. इसके आलावा प्राइमर आपकी स्किन को केमिकल के सम्पर्क में आने से भी बचाता है.

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन Best foundation for oily skin-

How to apply foundation अगर सनस्क्रीम लगाने के बाद आपकी स्किन ऑयली दिख रही है तो आप किसी गीले टिशू की मदद से अपनी चेहरे को हल्के हाथो से साफ़ कर ले. लेकिन ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन में टिशू रगड़ना नहीं है बल्कि आयल को सोखने के लिए टिशू को अपनी स्किन पर रखना है.

How to apply foundationफाउंडेशन लागते समय ध्यान रखें कि  इसे हमेशा ही डॉट प्रक्रिया में ही लगाए. फाउंडेशन लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने गाल, माथे और ठोड़ी पर फाउंडेशन से डॉट लगाने के बाद ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फैला ले.

How to apply foundation फाउंडेशन लगाने के बाद अपने चेहरे को हल्के पाउडर से सेट करना ना भूले. ऐसा करने से आपका चेहरे को प्राकर्तिक लुक मिलेगा.

FAQ-

प्रश्न- फाउंडेशन कैसे लगाएं?
उत्तर- सबसे पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करें,अपनी हथेली के पीछे फाउंडेशन की कुछ बूंदें डालें और उंगलियों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं, कभी भी धीरे-धीरे चेहरे का मसाज ना करें।

प्रश्न- सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा होता है?
उत्तर- लैक्मे नाइन टू फाइव लिक्विड फाउंडेशन, मैक मैचमास्टर फाउंडेशन, लॉरिअल पेरिस ,रेवलॉन फोटो रेडी, रेवलॉन कलर स्टे, मेबेलीन फाउंडेशन,करयोलन अल्ट्रा फाउंडेशन ये सभी काफी अच्छे ब्रांड के फॉउण्डेशन्स है जो आपकी स्किन को ग्लोइंग लुक देंगे।

Question- Which brand foundation is best for indian skin?
Answer- L’oreal Paris, Bobbi Brown, PAC HD Liquid Foundation, Lakme 9 to 5 Flawless Makeup Foundation, M.A.C Face and Body Foundation are the best foundation brand for indian skin.

प्रश्न- फाऊंडेशन यूज करने का सही तरीका क्या है?
उत्तर- फउंडेशन यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को साफ़ से धो ले। फाउंडेशन लगाने के लिए कभी भी उंगलियो का प्रयोग न करें हमेशा ब्रश का ही प्रयोग करें, फाउंडेशन लगाने से पहले सनस्क्रीन या फिर प्राइमर का प्रयोग करें, चेहरे से काले धब्बो को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं अंत में आप अपने चेहरे में हलके पाउडर का प्रयोग कर ले।

Question- What is the best Foundations For Combination Skin Tone?
Answer- Clinique Even Better Makeup SPF 15,  Bourjois 123 Perfect Foundation, Revlon ColorStay, Rimmel Stay Matte Foundation, MAC Studio are the best Foundations For Combination Skin Tone.

प्रश्न- फाउंडेशन क्या है?
उत्तर- फाउंडेशन (Foundation) एक ऐसा ब्यूटी प्रोक्टड है जो मेकअप का मुख्य भाग है और मेकअप बेस तैयार करने के लिए फाउंडेशन की जरुरत होती है। फाउंडेशन की मदद से मेकअप की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।

Question: How do you properly apply foundation?
Answer- To use the foundation first you must wash your face cleanly. Apply Foundation with a Foundation Brush not a fingers, Use sunscreen or primer before applying the foundation, You can also use the concealer to hide the black spots from the face. In the end you can use your face Use light powder in it.

प्रश्न- ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा होता है?
उत्तर- ड्राई स्किन वालों को लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि लिक्विड रूप में होने के कारण यह फाउंडेशन त्वचा में आसानी से लग जाता है।

Question: Which is the best foundation for dry skin?
Answer: Maybelline, Clinique, Max Factor Skin Luminizer Foundation, MAC Studio Face and Body Foundation, Charlotte Tilbury Magic Foundation are the best foundation for dry skin.

प्रश्न- ऑयली स्किन (तेलीय त्वचा) के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा होता है?
उत्तर- ऑयली स्किन वाली महिलाओ को पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह उनकी स्किन के लिए बेहतर रहेगा।

Question: What is the best foundation for oily skin?
Answer: Giorgio Armani, bare Minerals Matte Foundation ,L’Oreal Paris, Maybelline are the best foundation for oily skin.

प्रश्न- फाउंडेशन लगते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
उत्तर- फाउंडेशन लगते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिस ब्रश का प्रयोग आप कर रही है वह पूरी तरह साफ हो यानी अच्छे से धुला हुआ होना चाहिए।

Question: Which is the Best foundation for all skin types?
Answer: Koh Gen Do Aqua Foundation, Becca Aqua Luminous Perfecting Foundation, NARS All Day Luminous Weightless Foundation, bareMinerals Matte Foundation, Stila Illuminating Liquid Foundation are the Best foundation for all skin types.

प्रश्न- कौन से कलर का Foundation कौन सी त्वचा पर लगाना चाहिए?
उत्तर- ड्राई स्किन- ड्राई स्किन को हमेशा ज्यादा मॉइस्चर की जरूरत होती है। इसलिए मॉइस्चर बेस वाला फाउंडेशन ही खरीदें। साथ ही नॉर्मल स्किन वालों के लिए टिंटेड मॉयस्चराइजर से लेकर मिनरल बेस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आपकी स्किन काफी ऑयली है तो ऑयल बेस्ड फाउंडेशन अवॉयड करें। इस तरह का फाउंडेशन आपका मेकअप बिगाड़ सकता है। आपके लिए ऑयल फ्री और मैट फॉर्म्युला फाडेशउंन ठीक रहेगा।

प्रश्न- मेकअप प्राइमर क्या है?
उत्तर- प्राइमर मेकअप टूल्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे चेहरे की स्किन टोन एक समान की जाती है और चेहरे के दाग धब्बे छुपाए जाते हैं.

प्रश्न- वाटर प्रूफ फाऊंडेशन क्या है?
उत्तर- यह एक ऐसा फाउंडेशन है जो आपके चेहरे को पानी से बचाता है।

प्रश्न- वाटर प्रूफ फाऊंडेशन कितने समय काम करेगा?
उत्तर- बारिश के लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा है यह लगभग 24 घंटे तक काम करता है।

प्रश्न- कंसीलर क्या है?
उत्तर- चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है यह मेकअप का एक अहम् हिस्सा है।

error: