पैरो को चिकना और सुन्दर बनाने उपाय Home remedies of leg beauty

पैरों की सुंदरता के कुछ अहम घरेलू उपाय(home remedy to get beautiful feet tips)

शरीर के अन्य हिस्सों देखभाल करते-करते हम अपने पैरों की देखभाल पर ध्यान नहीं दें पाते. यह जानना जरूरी है कि जितनी हमारे चेहरे को देखभाल की जरुरत पड़ती है. उतनी ही हमारे पैरो को भी पड़ती है, क्योकि पैर हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं.

पैर हमारे शरीर का अहम हिस्सा होते है. इनकी सही तरह से देखभाल करना बहुत जरूरी है. आज महिलाएं सौंदर्य के प्रति जागरूक हो गई हैं,अक्सर यह जागरूकता चेहरे को सजाने-संवारने तक ही सीमित हो जाती है. चेहरे से नजरें फिसल कर पैरों पर जाती हैं. इन्हें छुपाने की नौबत न आए इसके लिए हमें पैरों की देखभाल भी नियमित रूप से करनी चाहिए. साथ ही सप्ताह में एक बार पैडीक्योर भी अवश्य करना चाहिए। सुन्दर हाथ-पैर आपके पूरे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाते हैं.

पैरो की सुंदरता को बनाए रखने के कुछ घरेलु नुस्खे

पैडीक्योर – टब को आधा गुनगुने पानी से भर दें। इसमें  थोड़ा-सा शैम्पू मिला कर झाग बनाएं। नाखूनों से नेल पालिश रिमूवर द्वारा उतार लें। इस झाग में पांच मिनट तक पैरं डुबोकर बैठे। अब स्क्रबर से पैरों को साफ करें। एड़ियों को रगड़े। नाखूनों के किनारे टूथब्रश से साफ कर लें। पैर पानी से निकाल कर अच्छी तरह पोंछ लें। नाखूनों को नेल कटर से काट कर मनचाहा आकार दें। नेल फाइलर से घिस कर सिरे चिकने करें तथा आकार सही कर लें। अब क्रीम लगाकर पैरों की मालिश करें.

संतरे का रस – संतरे के रस में काफी विटामिन होता है। यदि आपके पैर धूप में जल गए हैं, तो उन पर संतरे का रस लगाइए। 15 मिनट के बाद जब रस सूख जाए तो पैरों को साफ पानी से धो लें।

नमक की मसाज – पैरों को साफ करने के लिए दानेदार नमक लेकर धीरे-धीरे मसाज करें, पैर बिल्कुल साफ हो जाएंगें।

शहद की मालिश – यदि आपके पैर बहुत ज्यादा रूखे हैं तो शहद का प्रयोग कर सकते हैं। 10 मिनट तक शहद से अपने पैरों की मसाज करें। फिर 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में पैर डुबोएं और ब्रश से साफ कर लें।

चीनी से पैरों को रगड़े – पैरों को गीला करके दानेदार चीनी से 10 मिनट पैरों को रगड़ें। फिर पैरों को गुनगुने पानी में कुछ देर तक डुबाकर रखने से पैर साफ़ हो जायेंगे।

निम्बू का रस – गुनगुने पानी में नीबू का रस मिलाये. अब कुछ देर इस पानी में पैरो को भिगाए. पैर पानी से निकाल कर अच्छी तरह पोंछ लें. इससे पैर सुन्दर होने लगेंगे।

इन सरल उपायों को घर में अपनाकर आप भी अपने पैरो की सुंदरता को निखार सकते है।

Foot care tips for beautiful and healthy feet

Everyone wants to have beautiful and healthy feet especially during the warmer months. If you want to keep your feet looking their best, you have to take some easy steps to maintain them. From time to time everyone’s feet will have rough or dry skin. To keep them soft and clean, be sure to soak your feet regularly.

Foot care homemade remedies to some easy way

Pedicure – pedicure is a good way to make your feet beautiful.

Scrub – You can use a foot scrub if you like or you can take your feet out of the water.

Remove Your Polish – Before reapplying new polish; be sure to remove all of the old layers.

Trim Your Nails to a Suitable Length – Trim your nails a suitable length and shape regularly.

Moisturizing treatment – If you want soft feet apply moisturizing cream regularly.

Orange juice – Orange juice is a good home thing to get beautiful feet.

Scrub with sugar – you want to a beautiful feet scrub with sugar gently.

Good massage of honey – Honey is an effective home remedy for your feet’s beauty. Do massage for beautiful and healthy feet.

Massage to salt – Salt is a good massager of your feet.

Lemon juice – It is a very good thing for your feet. Make your feet beautiful apply lemon juice on your feet.

All these tips are very good tips for you. All these tips your feet make healthy and beautiful.

error: