धीरूभाई अंबानी के प्रेरणादायक सुविचार Dhirubhai Ambani Thoughts and Quotes

धीरूभाई अंबानी के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Dhirubhai Ambani

%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9cधीरुभाई अंबानी का वास्तविक नाम धीरजलाल हीरालाल अंबानी हैं. इनका जन्म 28 दिसंबर, 1932, को गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड़ गाँव में एक सामान्य मोध बनिया परिवार में हुआ था. धीरुभाई अंबानी के पिता का नाम हिराचंद गोर्धनभाई अंबानी और माता का नाम जमनाबेन था. धीरुभाई अंबानी के घर की स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई को हाईस्कूल में ही छोड़ना पड़ा.

परिवार की आर्थिक मदद के लिए उन्होंने गिरनार के पास भजिए की एक दुकान लगाई थी. कड़ी मेहनत और लगन के कारण अम्बानियों को विश्व के धनी परिवारों में से एक बना दिया.

विचार (Quotes) 1. फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .

विचार (Quotes) 2. बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो. विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.

विचार (Quotes) 3. कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िये और विपत्ति को अवसर में बदलिए.

विचार (Quotes) 4. समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ.

विचार (Quotes) 5. मेरे भूत, वर्तमान और भविष्य के बीच एक आम कारक है: रिश्ते और विश्वास. यही हमारे विकास की नीव हैं.

विचार (Quotes) 6. हम अपने शाशकों को नहीं बदल सकते पर जिस तरह वो हम पे शाशन करते हैं उसे बदल सकते हैं.

विचार (Quotes) 7. रिलायंस में विकास की कोई सीमा नहीं है. मैं हमेशा अपना  वीज़न दोहराता रहता हूँ. सपने देखकर ही आप उन्हें पूरा कर सकते हैं .

विचार (Quotes) 8. यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.

विचार (Quotes) 9. हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए. हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए. हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए. रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है.

विचार (Quotes) 10. युवाओं को एक अच्छा वातावरण दीजिये. उन्हें प्रेरित कीजिये. उन्हें जो चाहिए वो सहयोग प्रदान कीजिये. उसमे से हर एक आपार उर्जा का श्रोत है. वो कर दिखायेगा.

error: