तांबे के बर्तन ताम्र जल से पानी पीने के 8 फायदे Copper vessel water Benefits Health Care Tips

ताँबे के बर्तन में रखा पानी पीने के फायदे benefit of drinking water in copper vessel

प्राचीन काल से ही ऋषि मुनि स्वस्थ शरीर के लिए जल को ताम्बे के बर्तन में संग्रहित करके रखते थे। उस समय लोग ताम्बे के बर्तनो का ही पानी पीते थे. आयुर्वेद के अनुसार माना गया है कि ताम्बे के बर्तन में रखा गया पानी हमारे शरीर के कई विकारो को दूर करता है।

इसके साथ ही, तांबे के बर्तन में संग्रहीत किया हुआ जल हमारे शरीर में तीन दोषों जैसे वात, कफ और पित्त को संतुलित करने में सहायक होता है. दोस्तों क्या आपको मालूम है कि तांबे के बर्तन में कम 8 घंटे तक रखा हुआ जल ही काफी लाभदायक होता है इस अवधि के दौरान तांबा धीरे धीरे जल में मिलकर उसे सकारात्मक गुण प्रदान करता है। तांबे के बर्तन को काफी शुद्ध माना जाता है. आपने कई घरों में देखा होगा कि लोग तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं. आज हम बात करेंगे ताम्बे के बर्तन से पानी पीने के ऐसे 10 लाभ जिन्हे जानकर आप हैरान हो जायेंगे.

कॉपर की कमी को पूरा करने के लिए – तांबा यानी कॉपर, हमारे शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करने में मददगार होता है और बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करता है.

बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए – तांबे के बर्तन में संग्रहित किया गया पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है. यह पानी पीलिया, डिसेंट्री, डायरिया और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता हैं.

दर्द, ऐंठन सूजन की समस्या दूर करने के लिए – तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या को दूर करते है. ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी काफी फायदेमंद होता है.

कैंसर को रोकने के लिए – माना जाता है कि तांबे में कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है जो कैंसर की शुरुआत को रोकने में काफी मददगार होता है.

पेट से जुडी समस्याओ को दूर करने के लिएतांबे का पानी पेट से जुडी सभी समस्याओं को दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है. रोजाना तांबे का पानी पीने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने के लिएशरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी काफी कारगर माना जाता है. इसके साथ ही, यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने का काम भी करता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए तांबे के बर्तन में रखा पानी काफी लाभप्रद होता है.

त्वचा से जुडी समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से हमे अपनी त्वचा पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. इसके साथ ही, ताम्बे के बर्तन में रखा पानी पीने से फोड़े, फुंसी, मुंहासे जैसे अन्य रोगों को हमारी त्वचा पर भी पनपने नहीं देता जिससे हमारी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है.

एनीमिया की समस्या दूर करने के लिए एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए भी ताम्बे के बर्तन में रखा पानी पीने से काफी लाभ मिलता है. यह खाने से आयरन को आसानी से सोख लेता है जो एनीमिया से निपटने के लिए काफी आवश्यक होता है.

error: