डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणादायक सुविचार Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Thoughts and Quotes

डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

%e0%a4%a1%e0%a5%89%e0%a5%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a4%a8डॉ॰ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरूतनी ग्राम में, जो तत्कालीन मद्रास में हुआ था. डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे. इनका कार्यकाल 1952 – 1962 तक रहा. वे  भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक रह चुके थे जिसके कारण 1954 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिया गया था. वे राजनीति में आने से पहले 40 वर्ष शिक्षक के रूप रह चुके थे. भारत में डॉ॰ राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

सुविचार (Quotes) 1. कला मानवीय आत्मा की गहरी परतों को उजागर करती है. कला तभी संभव है जब स्वर्ग धरती को छुए.

सुविचार (Quotes) 2. ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है.

सुविचार (Quotes) 3. दुनिया के सारे संगठन अप्रभावी हो जायेंगे यदि यह सत्य कि प्रेम द्वेष से शक्तिशाली होता है उन्हें प्रेरित नही करता.

सुविचार (Quotes) 4. आध्यात्मक जीवन भारत की प्रतिभा है.

सुविचार (Quotes) 5. धर्म भय पर विजय है; असफलता और मौत का मारक है.

सुविचार (Quotes) 6. एक साहित्यिक प्रतिभा , कहा जाता है कि हर एक की तरह दिखती है, लेकिन उस जैसा कोई नहीं दिखता.

सुविचार (Quotes) 7. केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है. स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है.

सुविचार (Quotes) 8. लोकतंत्र सिर्फ विशेष लोगों के नहीं बल्कि हर एक मनुष्य की आध्यात्मिक संभावनाओं में एक यकीन है.

सुविचार (Quotes) 9. किताब पढना हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची ख़ुशी देता है.

सुविचार (Quotes) 10. धन, शक्ति और दक्षता केवल जीवन के साधन हैं खुद जीवन नहीं.

सुविचार (Quotes) 11. मौत कभी अंत या बाधा नहीं है बल्कि अधिक से अधिक नए कदमो की शुरुआत है.

सुविचार (Quotes) 12. शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके.

सुविचार (Quotes) 13. पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों  के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं.

सुविचार (Quotes) 14. कवी के धर्म में किसी निश्चित सिद्धांत के लिए कोई जगह नहीं है.

सुविचार (Quotes) 15. कहते हैं कि धर्म के बिना इंसान लगाम के बिना घोड़े की तरह है.

सुविचार (Quotes) 16. हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुशाशन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हो.

सुविचार (Quotes) 17. मानवीय जीवन जैसा हम जीते हैं वो महज हम जैसा जीवन जी सकते हैं उसक कच्चा रूप है.

सुविचार (Quotes) 18. राष्ट्र, लोगों की तरह सिर्फ जो हांसिल किया उससे नहीं बल्कि जो छोड़ा उससे भी निर्मित होते हैं.

सुविचार (Quotes) 19. जीवन का सबसे बड़ा उपहार एक उच्च जीवन का सपना है.

सुविचार (Quotes) 20. मानवीय स्वाभाव मूल रूप से अच्छा है, और आत्मज्ञान का प्रयास सभी बुराईयों को ख़त्म कर देगा.

सुविचार (Quotes) 21. मनुष्य को सिर्फ तकनीकी दक्षता नही बल्कि आत्मा की महानता प्राप्त करने की भी ज़रुरत है.

सुविचार (Quotes) 22. जीवन को बुराई की तरह देखता और दुनिया को एक भ्रम मानना महज कृतध्नता है.

सुविचार (Quotes) 23. हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है.

सुविचार (Quotes) 24. शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकते बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है.

सुविचार (Quotes) 25. दि मानव  दानव  बन जाता  है तो ये उसकी  हार  है , यदि मानव महामानव बन जाता है तो ये उसका चमत्कार  है .यदि मनुष्य  मानव  बन जाता है तो ये उसके जीत है .

सुविचार (Quotes) 26. कोई भी जो स्वयं को सांसारिक गतिविधियों से दूर रखता है और इसके संकटों के प्रति असंवेदनशील है वास्तव में बुद्धिमान नहीं हो सकता.

सुविचार (Quotes) 27. उम्र या युवावस्था का काल-क्रम से लेना-देना नहीं है. हम उतने ही नौजवान या बूढें हैं जितना हम महसूस करते हैं. हम अपने बारे में क्या सोचते हैं यही मायने रखता है.

error: