जानें क्यों पहनें जाते हैं गुरुवार को पिले कपड़े Yellow color importance on Thursday

गुरुवार को पिले कपड़े पहनना सुभ क्यों होता है Why Wear Yellow Cloths On Thursday Astrology –

गुरुवार ये तो सभी जानते हैं की सप्ताह में सात दिन और हर एक दिन को हिन्दू धर्म में किसी खास भगवान को समर्पित किया गया है. उसी प्रकार गुरुवार को भगवान विष्णु और साईं बाबा की अराधना की जाती है. ऐसा मानना है कि दोनों ही देवताओं को पीला रंग बहुत पसंद होता है और इस दिन यदि पीला रंग पहना जाए तो कई लाभ हो सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं की गुरुवार को पीला रंग क्यों पहना जाता है और इससे क्या लाभ होते हैं.

गुरुवार को गुरु का स्थान Thursday Wear Yellow Color –

ज्‍योतिष में बृहस्पति को बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है. आकार में सभी ग्रहों के मुकाबले बड़ा होने की वजह से इसे अन्य ग्रहों का गुरु भी कहा जाता है. इसलिए वीरवार को गुरु की पूजा और पीले रंग का खास महत्‍व होता है.

इसे भी पढ़ें  –

भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है Guruwaar ko Peele Rang Ke Kapde Pehnana Hai Shubh –

गुरुवार, सोने और तांबे जैसी पीले रंग के धातुओं से जुड़ा हुआ होता है और साथ ही भगवान विष्णु भी पीले वस्त्र ही धारण करते हैं. ऐसे में अगर आप गुरुवार को पीले रंग के कपड़े और धातु पहनते हैं तो आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा हासिल होती है आपके सब्सि बिगड़े काम बनने लगते हैं.

गुरुवार को पिली मिठाई चढ़ाए Yellow Sweet On Thursday –

जी हाँ अगर आप भगवान विष्णु को खुश करना चाहते हैं तो पीले रंग के कपड़े पहनने के साथ – साथ पिले रंग की मिठाई भी चढ़ाएं और खायें भी. बृहस्पति पीली मिठाई से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं और आपके घर में हमेशा सुलख समृद्धि बनी रहती है और कभी धन की हानि नहीं होती है.

विवाह के लिए पीला रंग शुभ yellow Color For Marriage –

ज्योतिशो में ऐसा माना गया है कि अगर गुरु की कृपा न हो तो शादी विवाह में रुकावटें आती हैं इसलिए अगर ऐसा हो तो अच्छे जीवनसाथी के लिए तथा जल्दी विवाह के लिए वृहस्पतिवार को पीले रंग के कपड़े पहनना जल्दी ही शुरू करदें.

गुरुवार को पिले वस्त्र पहनने से सेहत और धन लाभ Health Benefits Yellow Dress Wear On Thursday –

जी हाँ वीरवार को पिले वस्त्र पहनने से आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहती है और आपको कभी भी धन संबंधी हानी नहीं होती साथ ही आपको अपने कार्यो में जल्द ही सफलता मिलती है.

गुरुवार को पीले वस्त्र पहनने से व्यवहार परिवर्तित होता है Yellow Color Benefits –

जी हाँ ऐसा कहाँ जाता है की वृहस्पतिवार को पिले वस्त्र पहनने से आपके व्यवहार में परिवर्तन आता है अर्थात अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता तो आपक गुस्सा काम हो जाता है साथ ही आपका चिड़चिड़ापन भी काम हो जाता है और आपका धैर्य बढ़ता है जिससे आप हर काम को बहुत समझदारी से करते हैं.

FAQ_

प्रश्न- नया कपड़ा किस दिन पहनना चाहिए?

उत्तर- नए कपड़े शुक्रवार के दिन पहनना शुभ होता है.

प्रश्न- गुरुवार के दिन कौन सा रंग पहनना चाहिए?

उत्तर- वीरवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

प्रश्न- बुधवार को किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए?

उत्तर- बुधवार गणेश जी का दिन होता है इस दिन हरे रंग के कपड़े पहना बहुत ही शुभ होता है.

प्रश्न- वृहस्पतिवार के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए?

उत्तर- वृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के कपड़े धारण करने चाहिए.

Question- Which colour clothes to wear on Thursday?

Answer- Yellow Color clothes to wear on Thursday.

Question- Which day is good to wear new dress?

Answer- Friday is good to wear new dress.

Question- Benefits yellow color dress wear on Thursday?

Answer- People wears Yellow color dress on Thursday it is very lucky because this day is day of Lord Vishnu.

error: