जानें क्या कहता है आपके दाँतों के बीच का गैप What says the gap between your teeth in astrology

दाँतों के बीच के गैप से जानें व्यक्तित्व Know your nature gap between your teeth


सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें व्यक्ति के चेहरे और शरीर के अन्य अंगों का अध्ययन करके व्यक्ति के स्वभाव, चरित्र और व्यक्तित्व की जानकारी हासिल की जा सकती है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके दांतों के बीच जो गैप, स्पेस या खाली जगह होती है वह आपके बारे में क्या बताती है.

सामने के दांतों के बीच की खाली जगह The space between front teeth

समुद्रशास्त्र अनुसार जिन लोगो के सामने वाले दांतों के बीच में खाली जगह होती है कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत अधिक बुद्धिमान होने के साथ ही बहुत अधिक धनवान भी होते है.

बड़ा पद प्राप्त करना Getting larger post

कहा जाता है कि जिन लोगों के सामने वाले दांतों के बीच में स्पेस होता है. ऐसे लोग अपने जीवन में बड़ा पद हासिल करने में सक्षम होते है.

दाँतों का गैप बातूनी होने का सूचक Gap teeth to be talkative indicator

सामुद्रिक शास्त्र के अंतर्गत कहा जाता है कि जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है ऐसे लोग बहुत ही बातूनी होते है.

खाने-पीने के शौकीन Fond of eating

जिन लोगो के बीच में खाली जगह होती है कहा जाता है कि ये लोग बहुत ही फूड होते है और खाने-पीने का बहुत शौक रखते है.

दांतो का आपस में सटा होना Teeth adjacent to each other

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जिन लोगो के दाँत आपस में सटे हुए होते है ऐसे लोग जीवन में  राज योग भोगने वाले होते है.

दाँत के ऊपर दाँत होना Tooth for a tooth to be up

कहा जाता है कि जिन लोगो के दांतों के ऊपर दांत होते है उन्हें शासन सुख प्राप्त होता है अर्थात ऐसे लोग जीवन में बड़ी ही समझदारी से दूसरों पर शासन करते है. 

दांतों में गैप समझदारी की निशानी Sign of wisdom teeth gap

जिन लोगो के दाँतों के बीच खाली जगह होती है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बड़े ही समझदार होते है यह आर्थ‌िक मामलों को अपनी सूझ-बूझ से निपटा लेते है.

error: