जानिए बालों को शैम्पू करने का सही तरीका Hair Washing Tips Benefits Apply for Conditioner

बालों को सही तरीके से शैम्पू और कंडीशनर टिप्स How to Wash Your Hair Steps for Proper Hair Care

बालों को शैम्पू करने का सही तरीका हिंदी में- हम सभी बाल धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं और रूखापन दूर करने के लिए कंडीशनर का पर कई बार लोगों को शैंपू इस्तेमाल करने का सही तरीका पता ही नहीं होता इसलिए उन्हें परिणाम भी आधे-अधूरे से ही मिलते हैं| शैंपू लगा देने भर से बाल न तो साफ हो जाएंगे और न ही आपको पूरा परिणाम ही मिल सकेगा| इसके लिए जरूरी है कि आपको शैंपू करने का सही तरीका पता हो ताकि शैंपू करने के बाद न केवल आपके बाल अच्छी तरह साफ हो जाएं बल्क‍ि वो चमकदार और मुलायम भी नजर आएं| इन तरीको को ध्यान में रखते हुए हीं शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें निश्चित तौर पर आपके बाल सेहतमंद और खूबसूरत बने रहेंगे|

बालों को शैम्पू करने का सही तरीका Right Way to Wash Hair 5 Simple Steps-

बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का करें प्रयोग Right Temperature for Washing Hair

बालों को धोने के लिए गर्म या ठंडे पानी के उपयोग के अपने अलग-अलग फायदे हैं| इसलिए फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से सोचने के बाद हीं बाल धोने के लिए सही तापमान पर पानी का चुनाव करें| गुनगुने पानी से बाल धोने से बालों की क्यूटिकल्स (Cuticles) पूरी तरह से खुल जाते हैं| इस कारण शैंपू और कंडीशनर अपना काम बेहतर तरीके से करने का पूरा मौका मिलता है| वहीं ठंडा पानी क्यूटिकल्स को बंद करके कंडीशनर से मिलने वाली नमी को बालों में लॉक करने में मदद करता है. इससे बाल चमकदार और सेहतमंद दिखते हैं. बालों में शैंपू करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. पर सबसे अंत में ठंडे पानी से बालों को धोएं. कभी भी बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल बालों पर नहीं करना चाहिए. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूटने भी लगते हैं|

बालों को प्यार से धोएं और देखभाल करे Give Your Hair Tender Love And Care-

बालों को जोर से घिसने से उसकी ऊपरी परत को नुकसान होता है और बाल टूटने लगते हैं| सेहतमंद व खूबसूरत बाल चाहिए तो अपने बालों के साथ प्यार से पेश आएं| जड़ों से बाल धोना शुरू करें| बालों को ऊपर से नीचे धोते हुए बीच में बालों पर दबाव डालती रहें| सिर को उंगलियों से सहलाएं ताकि बाल अच्छे से साफ हो सके| बाल धोते समय गोलाकार गति से हाथ बिल्कुल भी ना घुमाएं| ऐसा करने से बाल ज्यादा उलझ सकते हैं|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

ज्यादा शैंपू के इस्तेमाल से बचें How Much Shampoo Head & Shoulders and Better Hairs-

अपने दिमाग से इस सोच को निकाल फेंकिए कि ज्यादा शैंपू या कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल खूबसूरत होते हैं| हमेशा शैंपू और कंडीशनर अपनी बालों की लंबाई के अनुसार हीं इस्तेमाल करना चाहिए| शैंपू सिर की त्वचा पर लगाइए और कंडीशनर बालों पर| आपके बालों के निचले हिस्से को ज्यादा नमी की आवश्यकता होती है ताकि बाल रूखे और दोमुंहे ना हो पाएं| हमारे बाल उस समय बहुत खूबसूरत दिखते हैं जब सिर की त्वचा से निकलने वाले प्राकृतिक तेल की कुछ मात्रा उसमें मौजूद रहती है| यही कारण है कि हर 2 या फिर 3 दिन में एक बार ही शैंपू करे| अगर आपको ये डर सताता है कि 3 दिन शैंपू नहीं करने पर बाल तैलीय हो जाएंगे तो ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने बालों की नई स्टाइलिंग करें|

जल्दी-जल्दी नये शैंपू बदलने से बचे Shampoo Alternatives for Healthy, Shiny and Clean Hair –

माना जाता है कि बार-बार शैंपू बदलने से बालों पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है| इसलिए जो शैंपू आपके बालों की प्रकृति के अनुरूप हो उसका हीं इस्तेमाल करें|

बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें Its Benefits Apply Conditioner to Your Hair-

अगर खूबसूरत और सेहतमंद बाल चाहिए, तो हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करें| ये ना सिर्फ आपके बालों को मुलायम बनाकर रखेगा, बल्कि टूटने से भी बचाएगा. बिना शैंपू किए भी कभी-कभार कंडीशनर का प्रयोग आप कर सकते हैं|

error: