चंद्रग्रहण के दिन क्या करें क्या ना करें 2018 Lunar Eclipse Timing

27 जुलाई पूर्ण चंद्र ग्रहण जानें ख़ास बातें Total Lunar Eclipse July 2018

चंद्रग्रहण के दिन क्या करें क्या ना करें 2018 Lunar Eclipse Timing चंद्रग्रहण के दिन क्या करें क्या ना करें – यह तो आप जान ही चुके होंगे कि साल 2018 का दूसरा और अंतिम  चंद्रग्रहण 27 जुलाई 2018 लगने जा रहा है। माना जा रहा है कि 27 – 28 जुलाई की मध्य रात्रि में लगने वाला चंद्र ग्रहण करीब 3 घंटे 55 मिनट तक रहेगा.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

इस दिन लगने वाला चंद्रग्रहण पूरे देश में इसे देखा जा सकेगा। ऐसा संयोग 104 साल बाद संयोग बन रहा है। इससे पहले 31 जनवरी 2018 बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण लगा था जिसका समय लगभग 1 घंटे 16 मिनट तक था.

चंद्रग्रहण की तिथि और समय Lunar Eclipse Timing  in India 2018

चंद्र ग्रहण का समय – 27 जुलाई रात्रि 11:54:26 PM से 28 जुलाई प्रातः 03:48:59 तक.

चंद्र ग्रहण की कुल अवधि – 3 घंटा 54 मिनट 33 सेकंड

सूतक काल प्रारम्भ – 27 जुलाई, दोपहर 12:27:28 PM

सूतक काल समाप्ति समय – 28 जुलाई, रात्रि 03:48:59 तक.     

वैज्ञानिको के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण होगा। बता दे कि भारत देश के अलावा यह चंद्रग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, हिंद और अटलांटिक महासागर क्षेत्रों में भी देखा जा सकेगा. ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा और अंतिम खंग्रास चंद्रग्रहण मिथुन राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि के लिए  बहुत ही शुभ रहने वाला है.

चंद्र ग्रहण पर क्या करें और क्या ना करें Moon Eclipse 2018

  1. ग्रहण के समय जितना हो सके सोने से परहेज करें. जी हाँ, चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याए हो सकती है. लेकिन हाँ, यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो वे आराम कर सकते है.
  2. ग्रहण के दौरान मन में अपने इष्ट देवता को यद् करते रहे लेकिन पूजा करने से दूर रहे और न ही किसी भगवान की प्रतिमा को छुए. यही कारण है कि ग्रहण के समय मंदिरों के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते है.
  3. ग्रहण के समय बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए और न ही कैंची और चाकू का इस्तेमाल करना चाहिए.
  4. ध्यान रखें कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और ना ही किसी नए काम की शुरूआत करनी चाहिए.
  5. ग्रहण के समय किसी जरूरतमंद या गरीब को आटा, चावल, सफेद कपड़े, साबुत उड़द की दाल, काले तिल, आदि दान करना शुभ माना जाता है.
  6. जिन लोगो की कुंडली में मांगलिक दोष है उन्हें ग्रहण के दिन अपने घर में सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए इससे सकारात्मक रिजल्ट मिलते है.
error: