घुंघराले बालों की कैसे करे देखभाल Hair Care Tips for Curly Hair Get Healthy and Shiny Hair

घुंघराले बालों की देखभाल करने के आसान तरीके Tips For Curly Hair Care Home Remedies-

घुंघराले बालोंघुंघराले बालों की बात करे तो ये दिखने में काफी सुन्दर लगते है लेकिन इनकी सही तरह से देखभाल करना उतना ही मुश्किल काम होता है. घुंघराले बालों वाले लोग बालों के उलझने की समस्या से काफी परेशान रहते है.

क्योकि इन बालों में ड्राईनेस की समस्या काफी देखीं जाती है. अगर आपके भी घुंघराले बाल है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएँगे जिनसे आप अपने बालों की उचित देखभाल कर सकते है.

घुंघराले बालों के लिए नियमित रूप से तेल लगाना है जरूरी Oil Massage For Curly Hair –

वैसे तो घुंघराले बाल ड्राई किस्म के ही होते हैं. ऐसे में उन्हें पोषण देने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना काफी जरूरी हो जाता है.

घुंघराले बालों में तेल लगाते समय भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि ऐसे बालों में तेल आसानी से स्कैल्प तक पहुंच नहीं पाता है जिसके कारण बालों को पर्याप्त पोषण भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में घुंघराले बालों को नियमित रूप से तेल से अच्छी तरह से मालिश करते रहे. और साथ ही बालों को रोजाना शैम्पू और कंडिशनर से धोये.

बार बार कंघी करने से बचे Do Not Frequent Combing –

घुंघराले बालों में बार-बार कंघी करना सही नही है. स्ट्रेट बालों में तो आप जितनी बार चाहे कंघी कर सकते हैं लेकिन घुंघराले बालों में बार-बार कंघी करना आपके बालों का नुकसान पहुंचा सकता है.

कंडिशनर का करें इस्तेमाल Do Not Use Conditioner –

अगर आपके बाल घुंघराले है तो आप शैंपू करने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल जरूर करें. शैम्पू के बाद कंडिशनर करना आपके बालों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें  –

जब बाल हल्के गीले हों तभी सुलझा लें Do Not Combing On Wet Hair –

जिनके बाल स्ट्रेट होते है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे लोग गीले बालों में कंघी ना करे. ऐसा करने से उनके बाद कमजोर होकर टूट सकते है. और अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो उन्हें हल्का गीला होने पर ही कंघी कर लीजिए. ऐसा करने से आपके बाल कम उलझेंगे और टूटेंगे भी कम.

अपनाएं आसान हेयर स्टाइल Easy Hair Style –

वैसे तो घुंघराले बाल अपने आप में ही किसी स्टाइल से कम नहीं माने जाते. और ऐसे में अगर आप अपने बालों को अधिक घुमावदार या फिर कठिन हेयर-स्टाइल बनाते है तो ये आपके बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

FAQ-

प्रश्न- घुंघराले बालों की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- घुंघराले बालों के लिए नियमित रूप से बालों की रोज नारियल तेल से मालिश करनी चाहिए और कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए.

प्रश्न- घुंघराले बालों को कैसे रखे मुलायम?

उत्तर- घुंघराले बालों को मुलायम रखने के लिए बालों में कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी है.

प्रश्न- घुंघराले बालों को सीधा कैसे करे?

उत्तर- घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए नारियल तेल शहद और एलोवीरा जेल बहुत ही कारगर होता  है.

Question- Is coconut oil good for dry curly hair?

Answer- Yes, coconut oil is the best oil for dry curly hair.

Question- Which oil is best for curly hair?

Answer- Coconut oil is the best oil for curly hair.

Question- How to take care of curly hair naturally?

Answer- Doing daily oil massage for take care of curly hair naturally and do not frequent combing on hair.

Question- Daily hair care routine for curly hair?

Answer- Shampoo on curly hair once a week, apply hair mask once a month.

error: