गर्दन का कालापन दूर करने के उपाय Kali gardan ko gora karne ka upay Dark Neck treatment

काली गर्दन की समस्या इसके कारण घरेलु उपचार

gardan ka kalapan dur kare upcharnuskheकाली गर्दन की समस्या से आजकल सभी लोग परेशान रहते हैं. हमारी गर्दन लगातार सूरज के संपर्क में रहने से काली हो जाती है. हम अपने चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए कई तरह के फेस पैक का इस्तेमाल तो कर लेते है, लेकिन कभी अपनी गर्दन की ओर ध्यान नहीं देते है जिस कारण वो और ज्यादा काली दिखाई देने  लगती है.

गर्दन के काला होने के कारण

गर्दन की सफाई का ध्यान रखना हम अक्सर अपने शरीर की सफाई करते वक़्त अपनी गर्दन की सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं और धूल मिटटी की परत हमारी गर्दन पर जमने लगती है, जिस कारण हमारी गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है और समय के साथ-साथ हमारे चहरे की अपेक्षा गर्दन का रंग काला सा दिखाई देने लगता है.

सन बर्न सूरज की रोशनी में अधिक देर तक रहने की वजह से भी हमारी गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है. तेज गर्मी के दिनों में  हमारी त्वचा सूरज के संपर्क में आती है और झुलसने लगती है. इससे वह काली पड़ने लगती है जिसे हम सन बर्न कहते है.

काली गर्दन को साफ़ करने के घरेलु तरीके

खीरे के रस से करे काली गर्दन को साफ़ – खीरे का रस बेजान त्वचा को निखारने का काम करता है. यह त्वचा को चमकता प्रदान करता है. खीरे के रस को अपनी गर्दन पर हलके हाथो से लगाकर मसाज करें. फिर गुलाब जल से साफ़ कर लें.

आलू का रस आलू को काटकर इसके टुकड़े से अपनी गर्दन पर मसाज करें. यह भी एक अच्छा घरेलु उपाय है, इसके लिए आप कद्दूकस किये हुए आलू का भी प्रयोग कर सकते है.

निम्बू के रस से करे गर्दन की सफाई निम्बू के रस में गुलाबजल मिलाकर हर रोज रात को लगाने से भी गहरे रंग की गर्दन को साफ़ किया जा सकता है.

संतरे के गूदे का मिश्रण संतरे के गूदे में थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें अब इस मिश्रण को काली गर्दन पर लगाए यह भी एक अच्छा प्राकृतिक उपाय है.

शहद और टमाटर शहद और टमाटर के मिश्रण को अच्छी तरह से तैयार कर लें अब इस मिश्रण को 20 से 25  मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे फिर इसे साफ़ कर लें.

काली गर्दन को साफ़ करने में दही है फायदेमंद दही भी प्राकृतिक तरीके से आपकी त्वचा की दाग धब्बों को दूर करता है. दही को अपने गहरे रंग की जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे फिर इसे सादे पानी से साफ कर लें.

काली गर्दन को चन्दन पाउडर से चमकाएचन्दन एक बहुत अच्छा प्राकृतिक उपाय है. चन्दन पाउडर में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर इसका पैक बना लें. अब इसे काली गर्दन पर लगाकर सूखने की लिए छोड़ दें सूखने पर इसे हटा दें और साफ़ कर लें.

बादाम के तेल की मालिस बादाम के तेल को हल्का गरम कर लें. अब इस तेल से हलके हाथो से अपनी गर्दन की मालिश करें. मालिश एक महीने में 1 से 2 बार अवश्य करें. इससे आपकी त्वचा का रंग निखरने लगेगा.

Problem of Black neck marks, reason and home remedies

Many people are suffering from dark neck skin. Many people wash their face many time but they ignore to the neck area. This can reason of dark skin.

Some reason of dark neck

No care of neck cleaning Mostly we are clean our body like face, hand and leg but we forget our neck clean so make a dirty line on the neck. It is the main reason of dark neck.

Sun burn– Sun burn is the cause of dark and dull neck. Too much sunlight is harmful and damages our neck.

Home remedies of dark neck

Cucumber juice

  • Take a one piece of cucumber
  • Scrub the neck for minutes
  • Clean the face with rose water.

Potato juice for dark neck

  • Take a potato slice
  • Gently scrub the neck
  • And clean the face.

Lemon juice for black neck

  • Take a lemon
  • Add rose water in lemon juice
  • Spread your dark neck.

Orange peel for dark neck

  • Peel the orange.
  • Make a dried powder mix with milk.
  • These mixtures apply on the neck.

Tomato with honey

  • Make honey and tomato for mixture
  • This mixture apply on you face
  • After 20 to 25 minutes wash your face.

Yogurt for get rid of dark neck

  • Apply to the yogurt for a few minutes
  • After few minutes wash your face.

Sandal powder for dark neck

  • Make a paste of sandal powder with rose water.
  • Apply on your face.
  • After dry clean the face.

Almond oil

  • Take almond oil.
  • Massage your black neck.

All these tips are to get rid of black and dark neck. 

error: