कॉफ़ी मेकर खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बातें Coffee Maker kitchen appliances easy buying tips

कैसे खरीदे अच्छा कॉफ़ी मेकर Perfect Coffee Maker Buying Kitchen Care Tips –

कॉफ़ी मेकरबहुत से लोग चाय की जगह कॉफी पीना पसंद करते है कॉफी मेकर न सिर्फ घर में इस्तेमाल होता है. बल्कि कॉफी मेकर का इस्तेमाल ऑफिस और दुकानों में भी किया जाता है. जिस कारण लोग कॉफी मेकर खरीदना चाहते है ताकि वो आसानी से और जब भी मन करे घर में ही कॉफी बना सकें। कॉफ़ी मेकर कई तरह के होते है

जैसे फ़िल्टर कॉफ़ी मशीन, कैप्सूल कॉफ़ी मशीन, सिंगल सर्व कॉफ़ी मशीन, पेरकोलेटर्स, ड्रिप कॉफ़ी मेकर, फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर आदि कॉफी मेकर खरीदते समय लोगो को यह नही पता होता है की एक अच्छे कॉफ़ी मेकर क्या पहचान होती है एक अच्छा कॉफी मेकर लेने से पहले कुछ टिप्स को ध्यान में जरूर रखे.

अच्छा कॉफी मेकर लेने से पहले कुछ टिप्स Easy Tips For Buying Best Coffee Maker 

  • कॉफ़ी मेकर अपनी फैमिली,ऑफिस स्टाफ और दुकान के स्टाफ और मेंबर्स के अनुसार ही कॉफी मेकर मशीन ख़रीदे अगर आप अकेले है तो सिंगल सर्व वाले कॉफी मेकर ख़रीदे।
  • हमेशा ऐसा कॉफ़ी मेकर खरीदे जो आपके बजट में होने के साथ साथ बेहतर भी हो.
  • कॉफी मेकर खरीदने से पहले उसकी जगह सुनिश्चित कर ले अर्थात जहाँ आपको कॉफी मेकर रखना है उस जगह नाप लें ले और उस हिसाब से कॉफी मेकर ख़रीदे.
  • हमेशा ऐसा कॉफी मेकर ख़रीदे जिसमे ऑटो शट ऑफ जैसे फीचर्स हो.
  • कॉफी मेकर खरीदने से पहले मल्टीप्ल वार्मर जैसे फीचर्स है या नहीं चेक कर ले मल्टीप्ल वार्मर फीचर्स के कारण कॉफी मेकर मशीन का हर पॉट गरम रहता है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • बहुत से कॉफी मेकर मशीन में वाटर फ़िल्टर जैसे फीचर्स होते है अगर आपको भी वाटर फ़िल्टर जैसी फीचर्स वाला कॉफी मेकर चाहिए तो वाटर फ़िल्टर कॉफी मेकर ही ख़रीदे.
  • अगर आप चाहते है की कॉफी में स्टीम मिल्क हो तो स्टीमर या फ्रॉथर कॉफी मेकर खरीदना बेहतर ऑप्शन होगा.
  • जब भी आप कॉफ़ी मेकर खरीदना चाहे तोउसकी वारंटी जरूर चेक कर ले ज्यादातर कॉफी मेकर मशीन की वारंटी 1 साल की होती है लेकिन अगर आप ज्यादा कॉस्टली कॉफी मेकर खरीदते है तो उसमें आपको 3 से 5 साल की की वारंटी मिलती है.
error: