कैसे पाएं गैस की समस्या से तुरंत छुटकारा How to get rid of stomach gas problem health care tips

क्या करें पेट में गैस होने पर Stomach Gas Pain Solution Easy Homemade Tips in Hindi –

गैस की समस्या बहुत से लोग पेट में गैस होने की समस्या से परेशान रहते हैं। हालाँकि, गैस की समस्या बहुत आम समस्या है, लेकिन इसके दुष्परिणाम गलत होते हैं। यदि सही समय पर इसे न सुधारा जाये तो यह बाद में बड़ी बीमारी जैसे अल्सर का रूप भी धारण कर सकती है।

इसलिए समय पर इसकी ध्यान देना ज्यादा सही रहता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही कैसे गैस कि समस्या से जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

गैस की समस्या अजवाइन का प्रयोग Use of Celery Stomach Gas-

अजवाइन पेट के कई रोगों जैसे गैस, पेट के कीड़े या फिर एसिडिटी के लिए बहुत अच्छा उपाय है। यदि आपके पेट में कभी भी एसिडिटी या गैस हो जाये तो तुरंत गर्म पानी के साथ एक छोटी चम्मच अजवाइन की ले लीजिये, आपको तुरंत रहत मिल जाएगी.

गैस की समस्या नींबू का उपयोग Use of Lemon Gas ka Gharelu Ilaj –

निम्बू कई गुणों से भरपूर है, यदि किसी को पेट में जलन या गैस महसूस हो रही हो तो निम्बू पानी और नीबू की चाय पीले तुरंत रहत मिल जाएगी.

इसके अलावा यदि किसी को ज्यादा ही परेशानी हो  तो वह एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर, उसमें थोड़ा सा काला नमक, चुटकी भर भुना जीरा, चुटकी भर अजवाइन, 2 चम्मच मिश्री एक चम्मच ताजे पुदीने का रस मिलाकर उसे पी जाए इससे गैस की समस्या में तुरंत राहत मिल जाएगी।

गैस की समस्या के लिए पुदीना का प्रयोग Use of Mint –

पुदीना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, यह लगभग हर बीमारी में किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जा सकता है। गैस और एसिडिट और पाचन क्रिया के लिए यह बेहद कारगार औषधि है। यदि आपको पेट में गैस, एसिडिटी जी मचलना या उलटी की समस्या हो तो आप पुदीने का जूस, इसकी चटनी, काढ़ा या ग्रीन टी के रूप में सेवन कर सकते हैं.

गैस की समस्या के लिए सेब का सिरका Apple Vinegar –

दो चम्मच सेब के सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से भी गैस में तुरंत राहत मिल जाती है।

गैस की समस्या के लिए अदरक का प्रयोग Use of Ginger –

गैस में अदरक सबसे बेहतरीन दवा का काम करता है। थोड़ा-सा सूखा अदरक चाय में डालकर पीने से गैस से तुरंत राहत मिल जाती है। अदरक के एक टुकड़े को घी में सेक कर काला नमक लगाकर खाने पर गैस से छुटकारा मिलता है, या सूखे अदरक का काढ़ा बनाकर पीने से भी यह समस्या खत्म हो जाती है।

गैस की समस्या के लिए जीरा का उपयोग Use of Cumin –

जीरा खाने से डायजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इसीलिए जब भी आपको गैस संबंधित परेशानी हो, एक चम्मच जीरा पाउडर ठंडे पानी में घोलकर पिएं इससे आपको फायदे मिलेगा।

गैस की समस्या के लिए काली मिर्च का यूज़ Use of Black Pepper Health Care –

काली मिर्च भी गैस की समस्या से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय है। लगभग आधा ग्राम काली मिर्च पीसकर उसमें शहद मिलाकर लेने से गैस की समस्या में बहुत आराम मिलता है।

गैस की समस्या के लिए नारियल पानी गैस के लिए Use of Coconut Water Stomach Gas –

नारियल पानी गैस समस्या में असरदार दवा का काम करता है। यह विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है साथ ही यह पेट की समस्याओं को दूर करता है। जब भी गैस हो, दो से तीन बार नारियल पानी पिएं आपको आराम मिलेगा.

पेट दर्द का कारण और निवारण

गैस की समस्या के लिए लौंग का प्रयोग Use of Cloves For Gas Ki Problem –

लौंग गैस की समस्या से परेशान लोगों के लिए एक बेहतरीन औषधि है। लौंग चूसने से या लौंग पाउडर को शहद के साथ लेने से एसिड रिफ्लक्स और गैस समस्या दूर हो जाती है।

FAQ-

प्रश्न- गैस की समस्या से छुटकारा?

उत्तर- अजवाइन पेट के कई रोगों जैसे गैस, पेट के कीड़े या फिर एसिडिटी के लिए बहुत अच्छा उपाय है। यदि आपके पेट में कभी भी एसिडिटी या गैस हो तो गर्म पानी के साथ एक छोटी चम्मच अजवाइन लेने से आराम मिलता है.

प्रश्न- गैस की समस्या का समाधान?

उत्तर- निम्बू कई गुणों से भरपूर है पेट में गैस महसूस के लिए निम्बू पानी और नीबू की चाय पीने से रहत मिलती है.

प्रश्न- गैस की समस्या के लक्षण?

उत्तर- गैस की समस्या का एक लक्षण पेट में भारीपन होना हो सकता है.

प्रश्न- पेट की गैस का रामबाण इलाज?

उत्तर- दो चम्मच सेब के सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से भी गैस में तुरंत राहत मिल जाती है।

प्रश्न- पेट में गैस की समस्या के कारण?

उत्तर- पेट में गैस की समस्या का कारण कब्ज होना, बाहर की चीजों का अधिक मात्रा में सेवन करना आदि.

Question- Gas pain relief?

Answer- Mixing two teaspoons of apple vinegar in lukewarm water it is good Gas pain relief.

Question- How to get rid of gas pains?

Answer- Ginger is the best medicine for gas problem.

Question- How to cure gastric problem permanently?

Answer- Eat cumin seeds problems related to digestive system are removed. Whenever you have gas related problems you should eat cumin.

Question- Gas ki samashya se kaise paaye chutkara?

Answer- Gaski samasya se chutkara paane ke liye kaali mirch aur shahad bahu hi kaargara upay hai.

error: