कैसे चुने लिपस्टिक के कुछ ख़ास शेड जो दे आपको परफेक्ट लुक Easy tips to choose lipstick shades

कैसे चुने अपना लिपस्टिक शेड How to choose lipstick shades

%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b6सही लिपस्टिक शेड का चुनाव परफेक्ट लुक के लिए बहुत ज़रूरी है. जब भी लिपस्टिक का शेड चुनना होता है तो बहुत सी महिलाओं को यह समझ में नहीं आता है कि उनके लिए कौन सा शेड बेहतर होगा या इस बारे में अधिक ज्ञान न होने के कारण वह अपना लिपस्टिक शेड खुद ही गलत चुन लेती है

वे अक्सर इस बात को ध्यान में नही रखती है. कि कोई भी रंग लेने के बजाय उनकी स्किन टोन के हिसाब से उनपर कौन सा शेड अच्छा लगेगा जिस कारण बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि जब भी आप अपने लिए लिपस्टिक के शेड खरीदे तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदे ताकि आपको परफेक्ट लुक मिल सके.

कैसे हो स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक के कलर lipstick color according to your skin tone

जब भी आप लिपस्टिक के शेड खरीदे तो सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखे कि आपका स्किन टोन कैसा है यदि आप अपने स्किन टोन के अनुसार शेड्स का चुनाव करेंगी तो आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी.

गौरी स्किन के लिए लिपस्टिक शेड Lipstick shade for fair skin

  • कोरल कलर (coral color)
  • मूँगे जैसा रंग
  • पीले नारंगी (yellowish-orengish)
  • खुबानी रंग (apricot color)
  • पीच (peach)
  • कोरल (coral)
  • गेहुआ रंग के लिए लिपस्टिक के शेड
  • कॉपर कलर
  • ब्रौंज कलर

सांवली स्किन के लिए लिपस्टिक के शेड lipstick shade for Dusky skin

  • कॉपर ब्रॉन
  • रेड
  • रोज पिंक
  • टोप
  • मेजेंटा
  • फ्यूशिया
कुछ ख़ास लिपस्टिक शेड जो हर स्किन टोन के लिए है बेहतर Lipstick shades for every skin tone is much better

कुछ लिपस्टिक शेड ऐसे भी होते है जो हर तरह की स्किन टोन पर जचते है अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा, गेंहुआ या सांवला कोई भी है तो आपके लिए कुछ शेड ऐसे है जो आप कभी भी कही भी लगाकर जा सकती है.

  • लाइट पिंक शेड
  • हॉट पिंक शेड
  • पीच शेड
  • पीच ब्राउन शेड
  • सुपर क्रीमी शेड
  • रूबी वू शेड
परफेक्ट लिपस्टिक शेड चुनने के कुछ ख़ास टिप्स Easy tips to choose perfect lipstick shade

किसी भी दुकान में जाकर अलग-अलग लिपस्टिक शेड्स ट्राय करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. अगर आप शेड चुनते समय कुछ ख़ास बातों को ध्यान में रखे तो आप अपने लिए परफेक्ट शेड की लिपस्टिक चुन सकती है.

अपनी स्किन टोन के अनुसार शेड चूज़ करे Choose shade according to your skin tone

जब भी आप लिपस्टिक शेड खरीदने स्टोर पर जाए अपने होंठों के रंग से मैच करते हुए शेड्स ही खरीदे यदि आप शेड्स चुनते समय कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है तो आप अपने होंठों के रंग से 1-2 शेड डार्क पिंक या ब्राउन ले सकती है ये नेचुरल लुक देते है.

होठों पर शेड ट्राय करें Try shade on your lips

अक्सर महिलाये लिपस्टिक के शेड्स अपनी कलाई पर ट्राय करती है जो सही नहीं है आपकी कलाई का रंग आपके होठों के रंग से अलग होता है इसीलिए हाथ की कलाई के बजाय आप होठों पर शेड्स ट्राय करे इससे आपको अपनी स्किन टोन के अनुसार कलर चुनने में आसानी होगी. 

अपने होंठों के साइज़ को ध्यान में रखकर शेड्स खरीदे Shades according to your lips size

लिपस्टिक अगर गहरे रंग की हो तो आपके होठों को पतला और छोटा लुक देते है. यदि आपके होठ पतले हों तो आप डार्क के बजाय लाइट और ब्राइट शेड खरीद सकते है. ये आपके होठों को थोड़ा मोटा लुक देगा. इसीलिए जब भी आप लिपस्टिक के शेड्स खरीदे तो आप अपने होठों के साइज के अनुसार खरीदे.

कुछ यूनिवर्सल शेड खरीद ले Buy some Universal shed

कुछ शेड्स ऐसे होते है जिन्हें आप कभी भी कैर्री कर सकते है इन कलर्स के लिए आपको बहुत अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये कलर कैसे भी स्किन-टोन पर अच्छे लगते है. जैसे-  पिंक,  ट्रांसपेरेंट  ग्लॉस, मैट लिपस्टिक में लाइट ब्राउन या म्यूटेड पीच लिप स्टाइन.

error: