कैसे करें नौकरी और पढ़ाई एक साथ how to do job and study together time management tips

जॉब के साथ पढ़ाई कैसे करें How To Do Study With Job Time Management Tips –

नौकरी पढ़ाईअक्सर कई विद्यार्थी नौकरी पढ़ाई करने का ऑप्‍शन चुनते हैं पर ये भी सभी जानते हैं कि पढ़ाई और जॉब दोनों को बैलेंस करना बहुत मुश्किल होता है. जॉब के साथ पढ़ाई करना मुश्किल जरूर हैं

लेकिन नामुनकिन नहीं है, जी हाँ अगर कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान दिया जाये तो आप पढ़ाई और जॉब अच्छे से कर पाएंगे पर अक्सर विद्यार्थी लापरवाही करते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नौकरी और पढ़ाई दोनों को एक साथ आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

नौकरी पढ़ाई को कभी भी बोझ समझें Never Consider Reading a Burden –

जी हाँ नौकरी पढ़ाई साथ करना थोड़ा मुश्किल तो जोर है पर इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि जॉब के चलते आप पढ़ाई को किसी बोझ की तरह न लें. पढाई को हमेशा अपनी लिस्‍ट में पहले नंबर पर रखें. अगर आप पढ़ाई को बोझ समझकर करेंगे तो आप कभी अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और न ही सफल हो पाएंगे.

इसे भी पढ़ें  –

जॉब पढाई के लिए टाइम मैनेजमेंट है जरुरी Time Management Is Important –

किसी भी कार्य में सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे जरुरी है उसी प्रकार नौकरी पढ़ाई साथ करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट, अपनी जॉब और अपनी पढ़ाई के लिए टाइम सही प्रकार से बातें और पढ़ाई को प्रतिदिन कुछ समय जरूर दें.

अपने रूटीन का ध्यान रखें Keep Your Routine In Mind –

अपने प्रतिदिन के रूटीन का ध्‍याप जरूर रखें. दोस्‍तों के साथ घूमना, टीवी देखना इन सारे कामों को करना नहीं छोड़ें लेकिन पढ़ने के लिए समय का भी पूरा ध्यान रखें अपने रोज के सभी कामों के साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दें.

पार्ट टाइम जॉब करें Do Part Time Job –

जी हाँ अगर आप नौकरी पढ़ाई साथ करना ही चाहते हैं तो अच्छा हो गए कि आप कोई पार्ट टाइम जॉब करें इससे आपको पढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल जायेगा और आपकी जॉब भी हो जाएगी. क्यूकी फुल टाइम जॉब में आपको ज्यादा समय नहीं मिल पता है इसलिए जितना हो सके पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने की कोशिश करें.

फालतू की चीजों से दूर रहें Stay Away From The Extravagant Things –

अगर आप पढ़ाई और जॉब एक साथ करना चाहते हैं, तो फालतू की चीजों से दूर रहें, जैसे दोस्तों के साथ फालतू में घूमना, मूवी देखने जाना आदि सर्वप्रथम अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

हमेशा मोटीवेट रहें Always Be Motivate 

अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है हमेशा मोटीवेट रहना, जो हाँ जब तक आप मोटीवेट नहीं रहेंगे तब तक आप उस काम को पुरे मन से नहीं कर पाएंगे इसलिए पढ़ने के लिए भी आपके पास एक ऐसा कारण होना चाहिए जिसके लिए आप पढ़ाई नहीं छोड़ सकते और आपके लिए पढ़ाई बहुत जरुरी है.

सही योजना बनाये Make Planning –

किसी भी काम में सफलता के लिए सबसे जरुरी है प्लानिंग, अगर आप जॉब और पढ़ाई एक साथ करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले प्लानिंग करें की आपको कैसे जॉब और पढ़ाई एक साथ करनी है. कैसे आप टाइम मैनेजमेंट कर पाएंगे आदि. सही योजना बनाये तभी आप सफल हो पाएंगे.

error: