X

कुम्भ मासिक वार्षिक राशिफल 2016 kumbh aquarius rashifal 2016 hindi

कुम्भ राशि जातक व्यक्तित्व, पारिवारिक, स्वास्थ्य भविष्यफल

कुम्भ राशि के जातक – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुम्भ राशि वालो का स्वभाव – दोहरा व्यक्तित्व, कलात्मक प्रवर्ति, सौम्य स्वभाव, भावुक, दयालु

कुम्भ राशि की मित्र राशियाँ – मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला

कुम्भ राशि की शत्रु राशियाँ – कर्क, सिंह, वृश्चिक

कुम्भ राशि का प्रभावशाली रत्न – नीलम

कुम्भ राशि राशि के सहयोगी रंग – नीला, फिरोजी, काला

कुम्भ राशि के शुभ दिन – शनिवार, शुक्रवार

कुम्भ राशि के इष्ट देवता – शिव, शनिदेव

कुम्भ राशि के शुभ अंक – 8

कुम्भ राशि की शुभ तारीख – 8, 17, 26

कुम्भ राशि की सकारात्मक आदत– समाजप्रिय व्यक्ति, आत्म विश्वासी, मिलनसार व दयालु 

कुम्भ राशि की नकारात्मक आदत – क्रोध करना, झगड़ा करना, जिद्दी स्वभाव 

कुम्भ राशि की अनुकूल दिशा – पश्चिम

कुम्भ राशि का उपवास दिन – शनिवार, सोमवार

कुम्भ राशि की मशहुर हस्तियां– सुभाष चंद्र बोस, अब्राहम लिंकन, चार्ल्स डार्विन, अभिषेक बच्चन

कुम्भ राशि जातक पारिवारिक भविष्य– इस साल पारिवारिक रिश्ते थोड़ा समान्य रहेंगे, अपनत्व की कमी लगेगी लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जायेगा, माँ पिता से अच्छे रिश्ते बनेंगे, अपनी बात साझा करेंगे, परिवार में किसी की शादी या संतान के होने से पुरे परिवार में एकरूपता दिखाई देगी, सबसे बोलचाल बढ़ेगी, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।  

कुम्भ राशि जातक स्वास्थ्य व सेहत भविष्य– इस राशि के लोगो का स्वास्थ्य अचानक से ही ढीला पड़ता है, इन्हे कोई भी रोग हो जैसे खासी,जुकाम जल्द पकड़ता है,गले की शिकायत आपके जीवन में रोज चलती ही रहती है

इसलिए बाहर  की तली चीज़ो से परहेज की जरुरत है, ऐसा कोई बड़ी बीमारी नहीं होगी , सेहत तंदुरस्त रहेगी थोड़ा ध्यान व्यायाम व योग पर भी लगाए, अच्छा महसूस करेंगे।