काले होठों को गुलाबी और सुन्दर कैसे बनाये How To Get Soft Pink Lips Naturally

होठों का कालापन दूर करें 8 घरेलू उपाय Pink Lips Naturally at Home Remedies

काले होठों को गुलाबी और सुन्दर कैसे बनाये How To Get Soft Pink Lips Naturally काले होठों को गुलाबी और सुन्दर कैसे बनाये- गुलाबी होंठ किसी भी इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगा ही देते हैं| फिर भले ही आप महिला हों या पुरुष| कई बार तो बेहद खूबसूरत और आकर्षक चेहरे भी काले होंठों की वजह से फीका नजर आने लगते है| होठों के कालेपन की मुख्य वजह यह है- अनियमित खान-पान, स्मोकिंग, टेंशन आदि होती है| सूरज की हानिकारक किरणों में ज्यादा रहने पर भी होंठों में कालापन आ सकता है| अगर आप बिना लिपिस्‍टक लगाए नैचुरल लुक में रहना चाहते है तो चलिए जानते है होठों को नैचुरल गुलाबी, मुलायम और सुंदर कैसे बनाये इसे जुडी चीजों के बारे में-

काले होठों को गुलाबी करने के लिए कुछ 8 आसान उपाय Best Ways to Get Pink Lips-

होठों को नेचुरल करने के लिए दूध-मलाई का प्रयोग करें (Use Milk-Cream to naturally make Lips)

होठों का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई सबसे असरदार उपाय में से एक है| दूध की मलाई रात को सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ कोमल तो होते ही है साथ ही उनका कालापन भी कम होने लगता है| इसके अलावा होंठ फटने पर दूध की मलाई में थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर होठों पर कुछ दिनों तक लगातार लगाने से आपके होंठ का रूखापन दूर होने लगता है|

होठों का कालापन दूर करने के लिए चीनी स्क्रब बनाये (To remove the blackness of lips, make Sugar Scrub)-

होंठों का कालापन होंठों में जमें डेड स्किन की वजह से भी होने लगता है| इसे हटाने के लिए चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा मक्खन या शहद की मिलाकर होंठों पर लगाएं| कुछ ही दिनों में होंठ कोमल और मुलायम लगने लगेंगे और उनका कालापन भी दूर होते नज़र आने लगेगा|

काले होठों का रंग गुलाबी और कालापन दूर करे केसर (Saffron (Kesar) in Health Skin for Pink Lips)

गुलाबी और लाल होंठो के लिए केसर भी एक असरदार घरेलु उपाय है| केसर को कच्चे दूध में पीसकर होंठो पर मलने से होंठो का कालापन दूर होता है और इस प्रकिया को लगातार करने से आपके होंठ आकर्षक और गुलाबी होने लगते है|

गुलाब के फूल से पाये गुलाबी होंठ (Use Roses to naturally make Pink Lips)

माना जाता है कि होंठो की सुंदरता को बढ़ाने और इन्हें गुलाबी करने के लिए गुलाब का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है और यह प्राकृतिक तरीको में से एक माना जाता है| गुलाबी होंठ पाने के लिए गुलाब के फूल की पत्तियों को पीसकर इसे रात को अपने होठों पर लगायें और सुबह उठकर इसे साफ पानी से धो लें| इसे साफ करते ही आपको आपके होठो में गुलाबीपन-सा दिखने लगेगा| इसके अलावा गुलाब जल की कुछ बूंदो को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से भी फायदा होता है|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

काले होठों को ठीक करने के लिए ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल (Use of Olive Oil away from the Blackness of Lips)

कई बार ऐसा भी होता है कि होंठों के गुलाबी होते हुए भी ये रूखेपन के कारण काले दिखाई देते है| होंठो को गुलाबी बनाने के लिए पहले तो इन्हें सूखने और फटने से रोकें| इसके लिए जरूरी नहीं कि आप किसी महंगे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें| इसके लिए आप ऑलिव ऑइल में वैसलीन मिलाकर लगाएँ और देखें कैसे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे|

होंठो का कालापन दूर करे नारियल और बादाम का तेल (Use Coconut Oil And Almond Oil away from Lips)

काले होठों का कालापन दूर करने के लिए नारियल का तेल और बादाम का तेल बराबर मात्रा एक-एक  चम्मच लें| इसे रात में सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएँ और रातभर के लिए छोड़ दें और इसके बाद सुबह उठकर इसे धो लें| यह आपके होंठों को नर्म और खूबसूरत बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा| ऐसा हर रोज़ करने से आपके होंठ एक गुलाब की तरह खिले-खिले लगने लगेंगे|

होंठो का कालापन दूर करने के लिए चुकुंदर और अनार का प्रयोग (Pomegranate Uses To Get Pink Lips)

आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन रोजाना चुकुंदर या फिर अनार के टुकड़े करके उन्हें अपने होंठों पर हल्के-हल्के से मलने या कुछ देर तक रखने से भी होंठो का कालापन कम होता है|

होंठो का कालापन दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें (Use Lemon  out of Lip Blackness)

माना जाता है कि होठों का कालापन हटाने के लिए नींबू एक असरदार और नैचुरल तरीको में से एक है| नींबू को काटकर उसको अपने होठों पर धीरे-धीरे मलने से भी होठों का कालापन दूर होते दिखाई पड़ता है|

error: