X

कर्क मासिक वार्षिक राशिफल 2016 kark cancer rashifal 2016 hindi

कर्क राशि जातक व्यक्तित्व, पारिवारिक, स्वास्थ्य भविष्यफल

कर्क राशि के जातक – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि वालो का स्वभाव – अध्ययनप्रिय, जलप्रिय, भावुक, कुशल प्रबंधक

कर्क राशि की मित्र राशियाँ – वृश्चिक, मीन, तुला

कर्क राशि की शत्रु राशियाँ – मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, व कुम्भ

कर्क राशि का प्रभावशाली रत्न – मोती, मूंगा

कर्क राशि राशि के सहयोगी रंग – सफेद, क्रीम

कर्क राशि के शुभ दिन – सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार

कर्क राशि के इष्ट देवता – शिवजी, गौरी

कर्क राशि के शुभ अंक – 2

कर्क राशि की शुभ तारीख – 2, 11, 20, 29

कर्क राशि की सकारात्मक आदत – कल्पनाशील, ईमानदार, तर्कसंगत

कर्क राशि की नकारात्मक आदत – नेगेटिव सोच,आलस्य, ईर्षालु स्वभाव

कर्क राशि की अनुकूल दिशा – उत्तर

कर्क राशि का उपवास दिन – सोमवार, वृहस्पतिवार

कर्क राशि की मशहुर हस्तियां – जॉर्ज माइकल, नेल्सन मंडेला

कर्क राशि जातक पारिवारिक भविष्य – इस साल आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाये तो जीवनसाथी के साथ रिश्ता मधुर रहेगा लेकिन परिवार के किसी सदस्य की वजह से घर में कलेश पैदा हो सकता है, आप मन से बहुत साफ है लेकिन बिना सोचे समझे व बड़ो की इजाजत के बिना किये गए कार्य आपके जीवन में कलेश  बड़ा कर सकते है अतः रिश्तों को मधुर बनाने के लिए वाणी में नियंत्रण रखे । 

कर्क राशि जातक स्वास्थ्य व सेहत भविष्य – कर्क राशि के जातको का स्वास्थ्य की बात करे तो आपकी फ़ास्ट फ़ूड, ज्यादा तला भुना खाने की चाह से आपकी सेहत में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है

जो आपकी पेट सम्बंधित परेशानियों का कारण बनेगा, स्वास्थ्य से जुडी परेशानी को नजरअंदाज ना करे तथा चिकित्सकी सलाह ले, व्यायाम आपकी सेहत के लिए बहुत प्रभावशाली है, आप थोड़ा व्यायाम को भी जीवन मे शामिल करे।