X

ऑफिस बिज़नेस का वास्तु टिप्स Vastu tips for office

ऑफिस के लिए कुछ वास्तु टिप्स Top and Best Vastu Tips for Office

आजकल लोग अपनी आजीविका कमाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. जिसके लिए लोग ऑफिस तथा दुकान का निर्माण करते हैं. ऑफिस हमारे पेशे या व्यापार, काम के क्रियान्वन, व्यापार में वृध्दि और धन सृजन का स्थान है. ऑफिस में हम अपनी आजीविका कमाने, अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने और पेशे या व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने उत्पादक समय का एक बड़ा हिस्सा व्यतीत करते हैं.

जब भी आप ऑफिस बनवाए तो उसे सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर तरीके से बनाए. वर्तमान समय में वास्तु टिप्स का उपयोग केवल घरों में ही नहीं बल्कि फैक्टरी, कारखानों व ऑफिस आदि सभी स्थानों पर भी किया जाता है . जिससे हमारे घर तथा ऑफिस में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव ना पड़े. आइये जानते हैं कुछ वास्तु टिप्स अपने ऑफिस की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का मुख्य द्वारा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. यह दिशा ऑफिस के मुख्य द्वार के लिए शुभ मानी जाती है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का भंडारघर दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना उचित होता है.
  • ऑफिस की बिल्डिंग के लिए प्लॉट चौकोर या आयताकार होना चाहिए. अनियमित आकार के भूखंडों में ऑफिस ना बनवाए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का रिसेप्शन काउंटर बाईं तरफ और इंतजार करने का स्थान दाहिनी ओर होना चाहिए. यह बहुत ही शुभ माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार ऑफिस का शौचालय उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दिशा में ना बनवाए अन्य किसी भी दिशा में बना सकते हैं.
  • वास्तु के अनुसार ऑफिस के एकाउन्टेन्ट या कैशियर को उत्तर की ओर तथा बाहर काम करने वाले सेल्समैन, निरीक्षक को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बैठाना चाहिए. यह शुभ माना जाता है.
  • ऑफिस का दरवाजा किसी अन्य ऑफिस के सामने, कैन्टीन या टेलीफोन बूथ के सामने होना उचित नहीं होता. यह वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में किसी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने टेबल आदि को रखना उचित नहीं माना जाता.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस के मालिक और सर्वोच्च व्यक्ति का केबिन दक्षिण या पश्चिम भाग में बनाना चाहिए. मालिक की कुर्सी का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर और आगन्तुकों का मुंह पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में खिड़की की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए. साथ ही दीवार से करीब 6 इंच हटाकर फर्नीचर रखें.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस के मीटिंग वाले कमरे में दो से ज्यादा दरवाजे होना उचित नहीं माना जाता है.
Related Post