हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi
Hariyali Teej 2024 Date Time हिन्दू धर्म में तीज व्रत बेहद खास माने जाते है. सालभर में आने वाली तीजो में हरियाली तीज, हरतालिका तीज और कजरी तीज प्रमुख रूप से मनाई जाती है. हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है इस दिन सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती है और भगवान् शिव गौरी का पूजन करती है. इस दिन महिलाये सोलह श्रृंगार के अलावा हरी चूड़ियाँ व हरे रंग के वस्त्र धारण करती है. ज्योतिष अनुसार इस साल हरियाली तीज कई शुभ योगो में आने से खास होगी. आइये जानते है 2024 में हरियाली तीज किस तारीख को है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन बन रहे शुभ योग क्या है|
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024
- साल 2024 में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर|
- ब्रह्म मुहूर्त – 7 अगस्त प्रातःकाल 4:21 मिनट से लेकर प्रातःकाल 5:03 मिनट|
- पूजा के शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 5:46 मिनट से प्रातःकाल 09:06 मिनट|
- प्रातःकाल 10:46 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट
- दोपहर 03:47 मिनट से लेकर सायंकाल 7:07 मिनट|
हरियाली तीज शुभ योग Hariyali Teej Shubh Yog
- ज्योतिष अनुसार साल 2024 में हरियाली तीज के दिन रवि योग, परिघ योग और शिव योग बनेगा.
- रवि योग की शुरुआत रात्रि 8:30 मिनट से होगी जिसका समापन 7 अगस्त प्रातःकाल 5:47 मिनट पर होगा. परिघ योग प्रातःकाल से लेकर प्रातःकाल 11:42 मिनट तक रहेगा.
- इसके बाद शिव योग लग जाएगा.
- इसके अलावा हरियाली तीज के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र प्रातःकाल से लेकर रात्रि 8:30 मिनट तक रहेगा.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन सुबह स्नान के बाद हरे रंग के वस्त्र पहने और सोलह श्रृंगार करे. इसके बाद पूजास्थल पर एक साफ़ चौकी में गणेश जी, भगवान शिव व माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनके सामने धूप-दीप जलाये अब सभी पूजन सामग्री अर्पित करे साथ ही माता पार्वती को सुहाग सामग्री चढ़ाये और भोग लगाए. इसके बाद तीज व्रत की कथा सुने या पढ़ें| अंत में आरती कर अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना करे.
हरियाली तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Niyam
- शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज में हरे रंग का विशेष महत्व होता है। हरा रंग सौभाग्य का सूचक माना जाता है. इसीलिए इस दिन हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी और अन्य श्रृंगार सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए.
- इस दिन माता पार्वती को सुहाग की सामग्री में सिन्दूर जरूर चढ़ाना चाहिए.
- हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है यदि संभव हो तो हरियाली तीज व्रत की शुरुआत से लेकर पारण तक जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।
- हरियाली तीज व्रत का पूर्ण फल व्रत की कथा सुनने के बाद ही मिलता है ऐसे में इस दिन तीज व्रत कथा पढ़नी या सुननी चाहिए.