हथेली में बनने वाले चाँद से जानें व्यक्ति का भविष्य Half Moon on hand palmistry
Meaning of Half Moon Handअक्सर सुनने में आता है की व्यक्ति की किस्मत उसकी हथेली में होती है। ज्योतिष अनुसार व्यक्ति की हथेलियों पर बनी बहुत सारी रेखाएं बनती है जो उसके वर्तमान और भविष्य के बारे में काफी कुछ बताती है आज हम आपको इन्हीं में से एक हथेली में बनने वाले पूरे या आधे चाँद के बारे में बताएँगे. तो चलिए जानते है आपके या आपके पार्टनर की हथेली में बनने वाला चाँद क्या कहता है.
हथेली में चाँद कैसे और कहाँ पर देखे half moon on hand palm reading
सबसे पहले आपको अपने दोनों हाथों की सबसे छोटी उंगली के ठीक नीचे से प्रारंभ होने वाली रेखाओं को देखना है. जिन्हें हस्तरेखा विज्ञान में हार्ट लाइन के नाम से भी जाना जाता है. दोनों हाथों की इन रेखाओं को आपस में मिलाये और देखे की किस तरह का पैटर्न बन रहा है। जब आप अपनी दोनों हथेलियों को आपस में जोड़ेंगे तो आपको अपनी हथेली पर अर्ध चंद्रमा जैसा पैटर्न दिखाई देगा. यह जरूरी नहीं की हर किसी के हाथ में यह अर्धचंद्र बनता हो। आइये अब जानते है जिन लोगो की हथेली में ये चाँद बनता है तो उस व्यक्ति में क्या क्या खूबियां होती है और उसका भविष्य कैसा होगा.
हथेली पर बना साफ़ अर्ध चंद्रमा Clean Half Moon made at the Palms
हस्तविज्ञान की माने तो हथेली की दोनों हार्ट लाइन्स को मिलाने पर अलग-अलग आकार का चाँद हमें दिखाई देता है अगर आपके या आपके पार्टनर की हथेलियों पर एकदम साफ़ सुथरा आधा चंद्रमा बनता है तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आप बेहद ही तेज दिमाग और चार्मिंग इंसान है आप खुद को हर परिस्थितियां में ढाल लेते है. आपमें इतना अधिक अट्रैक्शन होता है की सामने वाला आपसे बात किये बिना नहीं रह पाता.
हथेली पर साफ़ और गहरा चाँद बनना dark and clean half moon astrology
ज्योतिष हस्तरेखा अध्यन की माने तो जिन लोगो की हथेली में साफ़ और गहरा अर्थात मोटी रेखाओं से चाँद बनता है तो ऐसे लोगो की लव लाइफ और उनका वैवाहिक जीवन काफी सुखमय होता है साफ़ और गहरी रेखाओं से बनने वाला चाँद इस बात की ओर इशारा करता है की आपका पार्टनर या लवर आपको हमेशा खुश रखेगा. आपकी लाइफ में प्यार और रोमांस भरपूर होगा.
हथेली पर चाँद बनाने वाली लाइन का सीधा होना Heart line be perpendicular palmistry
ज्योतिष अनुसार माना जाता है की जन लोगो की हथेली में चाँद बनाने वाली हार्ट लाइन गोलाई लिए हुए ना होकर सीधी होती है तो इसका मतलब है कि आप बड़े ही शांत प्रिय इंसान है आप हर काम को सेक्रेटली करना पसंद करते है. आप दिखावे में बिलकुल भी यकीन नहीं करते. आपको एक ऐसा जीवन साथी मिलता है जो आपकी काफी केयर और आपसे बहुत प्यार करता है.आपके और आपके पार्टनर के बीच की बेमिशाल बॉन्डिंग को देखकर लोग अक्सर आश्चर्चकित हो जाते है.
हथेली पर हार्ट लाइन का आपस में ना मिलना heart line palm reading astrology
ज्योतिष अनुसार जिन लोगो की हथेली में चाँद बनाने वाली रेखाएं यानि की आपकी हार्ट लाइन्स टेडी मेड़ी या फिर ऊपर नीचे हो तो ये इस बात की ओर इशारा करता है की आप हर किसी की कंपनी खासतौर पर बड़े लोगो का साथ आपको खूब भाता है आप ऐसे व्यक्ति है जो अपनी ख़ुशी से कार्यों को करना पसंद करते है कोई आपके बारे में क्या सोचेगा ये टेंशन आप नहीं लेते. आप एक सुलझे किस्म के इंसान है.
हथेली पर चाँद बनने वाले लोगो की खूबियां Characteristics of the Moon on the Palm
ज्योतिष की माने तो कहा जाता है की जिन लोगो की हथेली में इस तरह का अर्ध चंद्र बनता है ऐसे लोग बहुत ही अधिक भाग्यशाली होते हैं इन्हें लाइफ में वो हर चीज आसानी से मिल जाती है जिनकी इन्हें चाहत होती है. ऐसे व्यक्ति बहुत गुणी धनवान और सम्प्पन होते है. ये हमेशा सच्चाई का साथ देते है और दोस्ती निभाने वाले होते है. अगर ये एकबार किसी को वचन दे देते है तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ऐसे लोगो को किस्मत का धनी माना जाता है.